



रुद्रपुर। 3 से 8 जुलाई 2022 को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक, हरियाणा में आयोजित होने जा रही आल इण्डिया इण्टर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रॉबाल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय महिला व पुरुष ड्रॉप रॉबल टीम आज सुबह 10रू00 बजे रेलवे स्टेशन रुद्रपुर से क्रीड़ाधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में रवाना हुई।
जानकारी देते हुए कु.वि.वि. नैनीताल के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि 13- 13 सदस्यीय महिला व पुरुष टीम की महिला वर्ग में प्रगति दुमका, मुस्कान खान, पूजा तड़ियाल, भावना, तानिया, प्रियांशी, काजल, चन्द्रा, भूमिका, अंजली, तृप्ति, मनीषा, श्रुति एवं पुरुष वर्ग में मोहित, राजवेंद्र, मयंक, राजा, योगेश, सुमित, नीरज, रविन्द्र, सुधांशु, भूपेंद्र, महिंद्र शामिल है। टीम मैनेजर की भूमिका में लोकेश पांडे, ममता मलकानी, धीरज चौधरी रहे।
इस अवसर पर एसबीएस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. के.के पांडे, पूर्व प्राचार्य डी.डी. जोशी, डॉ. मनीषा तिवारी, आर.पी शर्मा, राजेश कुमार, अख्तर अली, अनिल कुमार, भूपेश चंद्र दुमका, ऋषि पाल भारती, रघुवीर सिंह, मनोज सिंह, हरीश राम, नवनीत राव, डॉ. सुभाष वर्मा, एवं अनेकों सभी गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी।