कुंभकरण एवं मेघनाद का हुआ वध,आज होगा रावण का वध

खबरे शेयर करे -

कुंभकरण एवं मेघनाद का हुआ वध,आज होगा रावण का वध

रावण,मेघनाद एवं कुंभकरण के पुतलों का होगा दहन

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के तेहरवें दिन प्रभु श्री राम जी की लीला का शुभारंभ उत्तरांचल पुंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष हरीश जल्होत्रा एवं अलाएंस वेलफेयर सोसाइटी के नीरज बत्रा,अशोक सरना,CA हरनाम चौधरी,राजकुमार चौधरी,राजीव ग्रोवर,स॰जोगेन्दर सिंह,डा ए के श्रीवास्तव,सी बी सिंह एवं राकेश नागपाल,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्षा श्रीमती मीना शर्मा,अनिल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत रूप से पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, उनके साथ श्री प्रदीप अरोरा, स॰ गुरमीत सिंह, युवराज रघुवंशी भी उपस्थित थे

श्री हरीश जल्होत्रा ने प्रभु श्री रामलीला के मचान हेतु श्री शिव नाटक क्लब को बधाई प्रेषित की एवं हार्दिक शुभकामनाएँ दी, उन्होने सभी राम भक्तों से प्रभु श्री राम जी के आदर्शों पर चलने का आव्हावान किया,उन्होने बताया कि उनके द्वारा भी पूर्वा में रामलीला के मंचन मे लक्ष्मण की भूमिका अदा की जाती रही है जो कि वो बहुत ही मर्यादा में रहकर एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते थे, उन्होने सभी पात्रों से मर्यादा में रहकर अभिनय करने की अपील की

अलाएंस वेलफेयर सोसाइटी से श्री हरनाम चौधरी, नीरज बत्रा, अशोक सरना एवं राजकुमार चौधरी ने भी राम भक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला का मंचन हमारी धरोहर हैं जो समाज में अपनी संस्कृति को सहेजने का कार्य करती हैं हमें भी अपनी संस्कृति को सहेज कर रखने में अपना योगदान देना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी भी हमारे संस्कारों का अनुसरण कर सके

श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया एवं उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

रामलीला के मंचन में कुंभकरण वध,मेधनाद का अभिनन्दन, सुलोचना से संवाद, रावण से अंतिम विदाई और मेघनाद वध तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें रावण की भूमिका अतुल बांगा,मेघनाद चेतन खनिजों, कुंभकरण पुष्कर नागपाल,राम गौरव अरोरा, लक्ष्मण रवि कक्कड़, सुग्रीव विशान्त भसीन,हनुमान सन्नी कक्कड़, विभीषण विशाल गुंबर,मंत्री की भूमिका शिवम चावला ने निभाई, मंच संचालन जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया


खबरे शेयर करे -