



कुंज चौधरी ने CBSE नॉर्थ जोन क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में जीता कांस्य पदक
आर ए एन पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में कक्षा 7 में अध्ययनरत इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी कुंज चौधरी ने हाल ही में ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी, जसपुर में आयोजित CBSE नॉर्थ ज़ोन क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया।
देशभर के करीब 4000 चुनिंदा खिलाड़ियों की भागीदारी वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुंज चौधरी ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी और खेल के प्रति अनुशासन से टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस उपलब्धि ने रुद्रपुर, उत्तराखंड और उनके माता-पिता का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है।
कुंज के पिता, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश चौधरी, ने बेटे की इस सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कुंज बचपन से ही मेहनती और अनुशासित रहा है। उसकी यह उपलब्धि हम सभी के लिए गौरव की बात है। आज वह जिस मुकाम पर है, उसके पीछे उसका जुनून और लगातार मेहनत है।
रुद्र लाइंस क्रिकेट अकादमी के कोच श्री नवीन टम्टा और दीपक आर्य ने भी कुंज की इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।
टम्टा ने कहा कि कुंज में विशेष प्रतिभा है। उसने जो समर्पण और लगन दिखाई है, वह निश्चित रूप से उसे एक दिन राष्ट्रीय टीम तक पहुँचाएगी। यह तो बस उसकी शुरुआत है
रुद्रपुर के इस उभरते सितारे की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय बन गई है।
इस उपलब्धि पर पूर्व मेयर रामपाल सिंह, कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना भनोट, डिसएबल स्पोर्टिंग समिति के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चूघ अनिल चौहान राकेश सिंह भुवन गुप्ता शैलेंद्र रावत प्रमोद शर्मा विनय विश्वास अंबर सिंह आयुष तनेजा बबलू दिवाकर शरद जोशी सत्य प्रकाश अनु चौधरी आदि लोगों ने बधाई दी।।