मानसूनी बारिश के कारण पूरे शहर में भारी जलभराब होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा
काशीपुर। मानसूनी बारिश के कारण आज भी पूरे शहर में भारी जलभराब होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। शनिवार शाम से शुरू हुई बारिश का क्रम आज भी जारी रहा, जिसके चलते महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, नगर निगम के सामने, रतन रोड, स्टेशन रोड, रामनगर रोड, रोडवेज बस स्टैण्ड, आवास विकास, कवि नगर, गौतम नगर, डिजाइन सेंटर, कटोराताल, मौहल्ला किला, मुुुंशीराम चौराहा आदि स्थानों पर हुए जलभराव ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। हर वर्ष बारिश के बाद यही हाल होता है। नगर निगम द्वारा दावा किया गया कि नालों की तलीझाड़ सफाई हुई है, इस बार जलभराव नहीं होगा, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी दावे पूरी तरह हवाहवाई साबित हुए। दुकानों व घरों में बारिश का पानी भर जाने से इस बार भी भारी नुकसान हुआ है। लोगों का कहना है कि जलभराव देखने के लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं आता, जनप्रतिनिधि केवल वोट लेने ही आते हैं और जलभराव से मुक्ति दिलाने की बात करते हैं लेकिन होता कुछ भी नहीं वर्षों से सब कुछ ऐसा ही चलता आ रहा है। महाराणा प्रताप चौक पर बने आरओबी के आसपास के दुकानदारों का कहना है कि फ्लाईओवर की सर्विस रोड के किनारे जो नाले बनाये गये उन पर स्लेब डालकर उन्हें बंद कर दिया गया, नाला बनाने के दौरान उसमें मलबा गिर गया था जो आज भी उसके अंदर मौजूद है। इन नालों से पानी की निकासी हो ही नहीं रही इस कारण महाराणा प्रताप चौक पर जल भराव हो रहा है। लोगों का कहना है कि काशीपुर का अब कुछ भी नहीं हो सकता। कोई भी जनप्रतिनिधि यहां की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है।