जागा तराई का शेर: एक आव्हान पर उमड़ा जन सैलाब, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर दिखा रोष; DM दफ्तर के सामने दिया धरना

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। प्रदेशभर में चल रहे अतिक्रमण हटाये जाने से नाराज लोग आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में पीड़ित लोगों ने कलेक्ट्रट परिसर के बाहर धरना दिया। गैर राजनैतिक धरने में किसान यूनियन व अन्य दलों के लोग मौजूद रहे।
इस दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार अधिकारियों के सहारे अतिक्रमण हटाने का खेल खेल रही है। लंबे समय से बसे लोगों के आशियानें तोड़े जा रहे हैं और जनप्रतिनिधि मौन बैठे हुए हैं। गरीबों की हक की लड़ाई सबको मिलकर लड़नी चाहिए। इसमें राजनीति करना उचित नहीं। अतिक्रमण हटाने के नाम पर राजनीति हो रही है। सरकार को इसको लेकर हल निकालना चाहिए और गरीबों को उजड़ने से बचाना चाहिए। सत्ता पक्ष के लोगों को भी इसमें आवाज बुलंद करनी चाहिए।
इस दौरान किच्छा चेयरमैन दर्शन कोली, सुमित्तर भुल्लर, प्रेमानंद महाजन, किन्नू शुक्ला, सरवर यार खां, निर्मल हंसपाल, बलदेव सिंह,इंद्रजीत सिंह, राजेश प्रताप सिंह, सुभाष बेहड़, मीना शर्मा, मोहन खेड़ा, गौरव बेहड़, विजय यादव, किसान यूनियन उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी बलजिंदर मान, गुलशन सिंधी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, हरीश अरोरा, पवन गाबा पल्ली, सचिन मुंजाल, शिशुपाल सिंह, मोनू निषाद, निशांत शाही, सौरभ बेहड़, बबलू चौधरी, जगदीश कर्मकार आदि शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *