Homeउत्तराखंडस्थानीययूपी बोर्ड की परीक्षा सॉल्वर गिरफ्तार, कूटरचित प्रवेश पत्र बरामद यूपी बोर्ड...

स्थानीययूपी बोर्ड की परीक्षा सॉल्वर गिरफ्तार, कूटरचित प्रवेश पत्र बरामद यूपी बोर्ड की परीक्षा सॉल्वर गिरफ्तार, कूटरचित प्रवेश पत्र बरामद

Spread the love

स्थानीययूपी बोर्ड की परीक्षा सॉल्वर गिरफ्तार, कूटरचित प्रवेश पत्र बरामद
यूपी बोर्ड की परीक्षा सॉल्वर गिरफ्तार, कूटरचित प्रवेश पत्र बरामद

 

गोण्डा।।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना छपिया पुलिस द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में धोखाधड़ी कर दुसरे के स्थान पर परीक्षा देने (सॉल्वर) के आरोप में अभियुक्त मोतीलाल पुत्र रामअछैवर निवासी नरायनपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दुसरे अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र बरामद किया गया गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-46/2024, धारा 419,420 भा0द0वि0 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 22.02.2024 को आवेदक पवन कुमार शर्मा पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम छपिया थाना छपिया जनपद गोण्डा द्वारा थाना छपिया में लिखित तहरीर दी गयी कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा केन्द्र मेमोरियल इण्टर कालेज नरैचा जनपद गोण्डा में प्रथम पाली की परीक्षा समय 08.20 बजे सुबह गेट पर तलाशी के बाद कक्ष के गेट पर प्रवेश पत्र मिलान किया जा रहा था की अभियुक्त मोतीलाल उपरोक्त को कूटरचित प्रवेश पत्र के साथ पकड़ लिया गया। जो धोखाधड़ी कर दुसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था। वादी की तहरीर पर थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना उ0नि0 रवि प्रकाश यादव को सुपुर्द की गयी थी। थाना छपिया पुलिस सॉल्वर-01. मोतीलाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुसरे अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!