





नैनीताल में लोअर माल रोड धंसी , यातायात रोका
पर्यटकों समेत आम लोग परेशान
नैनीताल भारी बारिश के बाद लोअर मॉल रोड पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। नैनीताल बैंक के पास सड़क धस गई है जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
यह सड़क शहर की मुख्य सड़कों में गिनी जाती है जहां रोजाना भारी दबाव रहता है, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से यहां ट्रैफिक बंद कर दिया गया है मौके पर पहुंचे पीडब्लूडी के एई तुलाराम टम्टा ने बताया कि अगले हफ्ते से टीएचडीसी द्वारा ट्रीटमेंट का काम शुरू किया जाएगा और मशीनों से पाइलिंग कर सड़क को फिर से मजबूत बनाया जाएगा
आपको याद दिला दें कि साल 2018 में भी लोअर मॉल रोड का करीब 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था और अस्थायी दीवार लगाकर यातायात बहाल किया गया था, लेकिन स्थायी समाधान की कवायद आज तक अधूरी ही है
तुलाराम टम्टा एई पी डब्लू डी