



काशीपुर प्रकरण में मंडी एमडी ने जांच के आदेश दिए
तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया
रुद्रपुर काशीपुर मंडी के प्रभारी सचिव को विजिलेंस टीम द्वारा रिश्वत लेने के मामले को मंडी के एमडी हेमन्त वर्मा ने गम्भीरता से लिया है इस मामले में जांच के लिए उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो पूरे मामले की जांच 15 दिन में कर उन्हें रिपोर्ट देगी कमेटी में महाप्रबंधक प्रशासन निर्मला विष्ट,महाप्रबंधक वित्त जुबक मोहन सक्सेना और विपणन अधिकारी प्रवीण कुमार शामिल है
एमडी हेमन्त वर्मा का कहना है की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरे तरीके से मंडी विभाग में लागू किया गया है उन्होंने कहा विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा एमडी वर्मा ने कहा जो भी कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त होगा उसके खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा मंडी के अधिकारी समय समय पर उत्तराखंड की मंडियों का औचक निरीक्षण करेंगे और लापरवाही पाने पर मौके पर ही कार्यवाही करेंगे