Homeउत्तराखंडदिवंगत नेता धनसिंह मेहरा के जन्मदिन पर ,पूर्व विधायक ठुकराल ने किया...

दिवंगत नेता धनसिंह मेहरा के जन्मदिन पर ,पूर्व विधायक ठुकराल ने किया रक्तदान

Spread the love

दिवंगत नेता धनसिंह मेहरा के जन्मदिन पर ,पूर्व विधायक ठुकराल ने किया रक्तदान

रुद्रपुर, 18-5,2024 को दिवंगत नेता धनसिंह मेहरा के जन्मदिनम के मौके रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के छात्र नेताओं ने गावा चौक स्थित रुद्रपुर चैरिटवल ब्लैड सेंटर पर उनकी याद में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजित कर श्रद्धांजलि दी।

स्व धन सिंह मेहरा को याद करते हुए। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा की उन्होंने हजार बच्चों की मदद करने किया ऐसे व्यक्ति को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
और समाज अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति की तत्त्पर रहते थे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल पटेल मदद करते और कहा की कॉलेज दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी छात्र की मदद करने वाले नेता स्व धनसिंह मेहरा आज हमारे बीच नहीं है। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता इस मौके पर प्रो. राजेश कुमार, ललित विष्ठ, रिक्की गुप्ता शुभम मेहरा, इमरान सेफी, राहुल गुप्ता, हिमांशु सुम्बा, धीरेन्द्र मित्रा, हैप्पी रंधावा, काई, के शार्मा, प्रशान्त चौरसिया, मो. असलम, रजत सिंह विष्ट, गुरुपिंदर, देवांश लोहनी, नक्शदीप सिंह, प्रमोद शर्मा, रचित सिंह, अंकित गंगर अंकुर वर्मा आदि लोगों उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने रक्त दान किया


Spread the love
Must Read
Related News