



रूद्रपुर। निर्दलीय प्रत्याशी विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज शहर और ग्रामीण क्षेत्र की कई बस्तियों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से सीटी के निशान वाला बटन दबाने की अपील की। रूद्रपुर में प्रातः शिमला बहादुर, मालवीय नगर ,शिव एनक्लेव सहित विभिन्न काॅलोनियों में जनसंपर्क के साथ ही उन्होनंे इस क्षेत्र के समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय पर बैठक कर पोलिंग बूथ पर होने वाली तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने समर्थकों के आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कल वोटिंग होनी है हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारी का पूरी निष्ठा से पालन करें। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ तरह तरह के षडयंत्र रचे जा रहे हैं हमें विचलित नहीं होना है और न ही उकसावे में आकर कोई गलत कदम उठाना है। लोकतांत्रिक परंपरा का निर्वहन करते हुए चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि एक धर्म युद्ध है। इस धर्मयुद्ध में उनका हर एक कार्यकर्ता न्याय की लड़ाई लड़ रहा है। झूठे और प्रपंची लोग कितना भी छल कपट कर लें आखिरकार जीत सच्चाई की होगी और छल प्रंपंच का सहारा लेने वालों को जनता मुंह तोड़ जवाब देगी। ठुकराल ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक चुनाव प्रचार के दौरान हर तरफ सीटी का जोर देखकर विरोधियों के हौंसले पस्त हैं और अब वह चुनाव के अंतिम दिन धनबल का सहारा लेकर जनबल को कमजोर करने की कोशिश करेंगे। लिहाजा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाकर ऐसे लोगों पर नजर रखें और जनता को भ्रमित न होनें दें।