आईजीएल द्वारा काशीपुर के कई दूरस्थ सरकारी विद्यालयों को गोद लिया गया

खबरे शेयर करे -

आईजीएल द्वारा काशीपुर के कई दूरस्थ सरकारी विद्यालयों को गोद लिया गया

काशीपुर। भारत का अग्रणी “हरित रसायन” उत्पादन करने वाला इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) काशीपुर संस्थान हमेशा से अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां को निभाने के लिए अग्रसर रहा है। इसी क्रम को जारी रखते हुए आईजीएल संस्थान के अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल और एचआर हेड राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में काशीपुर के कई दूरस्थ सरकारी विद्यालयों को आईजीएल द्वारा गोद लिया गया है, जिसमें विगत दिवस राजकीय इंटर कॉलेज बरखेड़ी, राजकीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय कनकपुर, राजकीय कन्या हाई स्कूल दभौरा मुस्तहकम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रजपुरा रानी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैतपुर घोसी सहित पांच विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के संगीत वाद्य यंत्रों, क्रीड़ा सामग्रीयों, कक्षा लेखन बोर्डों, कक्षाओं का फर्नीचरों और स्मार्ट क्लास हेतु कंप्यूटरों का वितरण उपरोक्त विद्यालयों में शिक्षार्थियों को लाभान्वित करने हेतु संबंधित प्रधानाचार्य, स्टाफ व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर आईजीएल प्रबंधन सहित सभी विभागध्यक्षों ने सफल वितरण कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम संयोजक विक्रांत चौधरी सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन), सुनीत पूठिया हेड आईटी, डॉ. गौरव मुंद्रा उपमहाप्रबंधक मेडिकल, मानव संसाधन विभाग से अधीर जैन वरिष्ठ प्रबंधक, अमित भट्ट उपप्रबंधक, राकेश नेगी सहायक प्रबंधक, प्रशासन विभाग से आरसी उपाध्याय प्रबन्धक लाइजिनिंग, चंदन सिंह प्रबन्धक सिक्योरिटी, सचिन गुप्ता, शरद शर्मा, दीपक भट्ट सहित उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -