मंडी अध्यक्ष डब्बू ने मंडी समितियों की आय कम होने पर नाराज़गी जताई 

खबरे शेयर करे -

मंडी अध्यक्ष डब्बू ने मंडी समितियों की आय कम होने पर नाराज़गी जताई

 

मंडी सचिवों को आय बढ़ाने के निर्देश दिए

 

मंडी अध्यक्ष ने मंडी निदेशालय में अधिकारियों की मासिक बैठक ली

 

रुद्रपुर उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू ने द्लाल मण्डी समितियों की मासिक बैठक ली इस दौरान उन्होंने मंडी समितियों में आय कम होने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को आय बढ़ाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कम आय देने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी

 

मंडी अध्यक्ष डब्बू ने मण्डी समिति सचिवों को की आय को बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास करने की बात कही उन्होंने कहा की मंडी सचिव आय बढ़ाने के लिये रूपरेखा बनाये ताकि इस संबंध में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा जा सके

साथ ही उन्होंने मण्डी समितियों में जहां कहीं भी कैन्टीनें काफी समय से खाली पडी हैं, उन्हें महिला समूहों को दिये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये

मण्डी अध्यक्ष ने जिन व्यापारियों/ आढ़तियों द्वारा मण्डी समिति से लाईसेंस प्राप्त कर समिति प्रागंण के स्थान पर अन्य क्षेत्र में व्यापार किये जाने पर नाराजगी जताई उन्होंने कहा जिन व्यापारियों ने सही समय पर मण्डी शुल्क नहीं दिए है उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाए

 

अध्यक्ष डब्बू ने कहा की वो एक पखवाड़े में प्रबन्ध निदेशक के साथ मंडियो का भ्रमण करेगे भ्रमण/निरीक्षण के दौरान मण्डी समितियों में कितनी भूमि रिक्त पड़ी है, कितनी दुकानें/केन्टीनें/गोदाम विगत काफी समय से रिक्त पड़ी हुई हैं, एवं उनका आवंटन नहीं हो पा रहा है उनका विश्लेषण विपणन बोर्ड मुख्यालय पर किये जाने के निर्देश दिए

बैठक में एमडी बी०एस० चलाल, महाप्रबंधक प्रशासन निर्मला बिष्ट, महाप्रबंधक वित्त जुबक मोहन सक्सेना उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -