सुहागिनों ने करवाचौथ का व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की
काशीपुर। करवाचौथ का पावन त्योहार बुधवार को परंपरागत ढंग से मनाया गया। सुहागिनों ने व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की। नगर क्षेत्र में विभिन्न कॉलोनियों व मंदिरों में सुहागिनों ने सामूहिक रूप से कथा सुनी और पूजा अर्चना की। पूजा से पूर्व कई क्षेत्रों में भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया। सुहागिनें दिन भर साज श्रृंगार में जुटी रहीं। सज-सज कर सुहागिनों ने मंदिर जाकर पूजा की। रात को चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाएगा। गिरीताल से सटी दुर्गा कालौनी स्थित अनिता डूंगराकोटि के यहां आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं उल्लास में डूबी नजर आईं। श्रीमती हेमलता बिष्ट ने करवा चौथ के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भावना खनूलिया, आशा जोशी, माला कांडपाल, चंद्रा मठपाल, मेघा डूंगराकोटि, मीरा मठपाल, आशा अधिकारी, गीता रावत, तुलसी बहुगुणा, डॉली रेखवाल, आशा पाठक, पार्वती सुंदरियाल आदि महिलाएं मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।