-->

महापौर दीपक बाली ने गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डे पर बोला तीखा हमला

खबरे शेयर करे -

महापौर दीपक बाली ने गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डे पर बोला तीखा हमला

काशीपुर। नगर निगम महापौर दीपक बाली ने आज नगर निगम सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित कर गदरपुर विधायक अरविंद पांडे पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री को लगातार घेरते हुए राज्य सरकार को कमजोर करने की साज़िश रचते आ रहे हैं। “जहां से मिल रहा था आबोदाना, उसी घर को जलाकर तापते हैं।” जैसे शब्दों के साथ अपनी बात आरंभ करते हुए महापौर दीपक बाली ने कहा कि‌ प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं गदरपुर विधायक इस समय क्या बोल रहे हैं, यह सर्व विदित है। उन्हें हर मामले में राजनीति करने की आदत सी पड़ गई है। वह हर छोटी बात को बड़ा बनाते हुए उसमें राजनीतिक निहितार्थ निकालने से जरा भी परहेज नहीं करते। चाहे वह अंकिता हत्याकांड हो, या फिर किसान सुखवंत सिंह सुसाइड केस। विधायक पांडे इन मामलों के साथ ही कई अन्य मामलों में लगातार राज्य सरकार पर हमलावर रहे हैं। यह तब है जब विधायक पांडे भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां कहते नहीं थकते। अपने विधानसभा क्षेत्र गदरपुर में विधायक पांडे ने बृहस्पतिवार को किस तरह गदर मचाना चाहा यह है किसी से छिपा नहीं है। यही नहीं, वे मृतक किसान सुखवंत सिंह के आवास पर पहुंचे और अपने तीखे शब्दों से काशीपुर को हल्दीघाटी का मैदान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। महापौर दीपक बाली ने कहा कि विधायक पांडे का वह बहुत सम्मान करते हैं, उन्हें बड़ा भाई मानते हैं लेकिन काशीपुर पहुंचकर जिस तरह की बातें उन्होंने की वह काबिले बर्दाश्त नहीं हैं। श्री बाली ने कहा कि अरविंद पांडे जब चाहे काशीपुर आएं, जिस किसी के भी सुख दुख में शामिल हों, उन्हें कोई एतराज नहीं होगा लेकिन यदि विधायक पांडे काशीपुर में आकर राजनीति की दशा और दिशा को दूषित करने का प्रयास करेंगे तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा। महापौर बाली यही नहीं रुके। उन्होंने यहां तक कहा कि विधायक पांडे द्वारा बोले गए शब्द बताते हैं कि वे अपनी ही सरकार को किस तरह कमजोर करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री पर तंज करते हैं। जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की 70 विधानसभाओं में एक साथ विकास की गंगा अनवरत बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके बाद भी उनके खिलाफ तीखे शब्दों का प्रयोग करना शोभनीय नहीं है। दीपक बाली ने कहा कि प्रदेश के विकास को लगातार जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री श्री धामी यदि पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली जाते हैं तो गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ऐसा माहौल तैयार करते हैं कि जनता यह सोचने को मजबूर हो जाती है कि आखिर पांडे और उनके साथी ऐसा करके क्या दिखाना चाहते हैं। महापौर बाली ने इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी का नाम लेते हुए कहा कि वह अरविंद पांडे को अपना पुत्र मानते हैं लेकिन इस पूरे मामले में वे धृतराष्ट्र की भूमिका में हैं। महाभारत का जिक्र करते हुए बाली ने कहा कि महाभारत में भी धृतराष्ट्र थे जिन्हें पुत्र मोह में बहुत कुछ करना पड़ा, वह असहाय थे। लेकिन यहां बलराज पासी धृतराष्ट्र की भूमिका न निभाएं। वे असहाय न बनें, साहस करें और इस मामले में खुलकर बोलें कि आखिर वे किसके साथ हैं।


खबरे शेयर करे -