महापौर ने जनता इंटर कालेज में टॉपर्स को किया सम्मानित

खबरे शेयर करे -

महापौर ने जनता इंटर कालेज में टॉपर्स को किया सम्मानित

कड़ी मेहनत से हासिल हासिल हो सकता है हर मुकामः विकास शर्मा

 

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने जनता इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के तीन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने जनता इंटर कालेज में अपनी शिक्षा के अनुभव भी साझा किये।

 

सम्मान समारोह में महापौर विकास शर्मा ने इंटर मीडिएट परीक्षा में प्रदेश में 17 वां स्थान करने वाली मेधावी छात्रा श्रेयशी पाण्डे, दसवीं में प्रदेश में 12वां स्थान प्राप्त करने वाले अर्पित गंगवार और 25वां स्थान प्राप्त करने वाले मोहित सरकार को मंच पर मेडल पहनाकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में महापौर विकास शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने जनता इंटर कालेज में अपनी शिक्षा के अनुभव भी साझा किये। महापौर ने कहा कि इंटर तक की शिक्षा उन्होंने इसी विद्यालय से हासिल की। आज वो जिस मुकाम पर है, उसमें इस विद्यालय और यहां के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाले तमाम छात्र आज देश विदेशों में अलग अलग क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं। यह साधारण विद्यालय नहीं है इस विद्यालय को खड़ा करने में कई पीढ़िया लग चुकी है। यहां पर कुशल शिक्षक हैं और अनुभवी लोगों के हाथ में इस विद्यालय का संचालन है। जब से प्रधानाचार्य के रूप में सतीश अरोरा ने यहां कार्यभार संभाला है तब से विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है।

 

महापौर ने कहा कि कोई भी विद्यालय छोटा बड़ा नहीं होता। अगर कोई मन में ठान ले तो वह बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि जीवन में कुछ बड़ा लक्ष्य बनायें और उसके लिए निरंतर प्रयास करें। कहा कि भविष्य बनाने के लिए आज जो समय मिला है वह दुबारा नहीं मिलेगा। यह वह समय है जो आपको सही दिशा भी दे सकता है और गलत दिशा में भी ले जा सकता है। ईश्वर सबके साथ है सच्ची भावना और कड़ी मेहनत से किया गया कोई भी प्रयास असफल नहीं होता। महापौर ने छात्रों से नशे से दूर रहने का आहवान करते हुए कहा कि नशा पूरी पीढ़ी की बर्बाद कर देता है। साथ ही उन्होंने कहा कि महापौर होने के नाते और इस विद्यालय का पूर्व छात्र होने के नाते विद्यालय के लिए उनके स्तर से जो भी संभव होगा उसे अवश्य पूरा किया जायेगा।

 

इस दौरान प्रधानाचार्य सतीश अरोरा ने कहा कि विद्यालय का बोर्ड परीक्षाफल गत वर्षों की भांति इस बार भी शानदार रहा है। इस बार विद्यालय के तीन बच्चों ने प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का हाईस्कूल का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा जबकि इंटर विज्ञान ववर्ग का परीक्षाफल 100 प्रतिशत वाणिज्य वर्ग का भी 100 प्रतिशत और कला वर्ग का 98 प्रतिशत रहा। 356 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में जबकि 93 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के विकास के लिए भविष्य में भी बेहतर प्रयास जारी रहेंगे।

 

इससे पूर्व कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने महापौर विकास शर्मा सहित विद्यालय के पूर्व छात्र पार्षद प्रमोद शर्मा, पार्षद सुशील चौहान, पारस चुघ, मनेाज मित्तल, अंकुर उपाध्याय आदि को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर पीसी डुंगराकोटी, संजय आर्य, महेन्द्र कुमार, मनोज जौहरी, रचना नेगी, अर्जुन सिंह, अमित कपूर, देवेन्द्र रावत, मनोज सिंह, हेम चन्द्र, वीरेनद्र जोशी, मनोज कुमार, पंकज कुमार आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -