Homeउत्तराखंडमेयर रामपाल व नगर आयुक्त ने वार्ड 36 का किया निरीक्षण, साफ...

मेयर रामपाल व नगर आयुक्त ने वार्ड 36 का किया निरीक्षण, साफ सफाई व अन्य मुद्दों को लेकर दिया निर्देश

Spread the love

रुद्रपुर। नगर निगम ने एक अनूठी पहल की है। जिसमें 90% से अधिक स्ट्रीट सही तरीके से कार्य कर रही हैं, उन्हें रोशन वार्ड बनाया जाएगा। स्ट्रीट लाइट की महत्ता के बारे में नगर आयुक्त ने कहा कि यह पब्लिक सेफ्टी एवं महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। नगर निगम इस को प्राथमिकता पर ले रहा है
बता दें 30 अगस्त को रात 8 बजे नगर निगम रूद्रपुर मेयर रामपाल सिंह एवं नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 35 इंदिरा कॉलोनी स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण किया गया। जिसमे कितनी स्ट्रीट लाइटें खराब है और कितनी स्ट्रीट लाइटें सही है। उक्त वार्ड में 156 स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, वार्ड के पार्षद के द्वारा कुल दो स्ट्रीट लाइट के बारे में मांग की गई है। मेयर व एमएनए द्वारा साफ सफाई का जायजा भी लिया गया एवं भ्रमण के दौरान रेहड़ी पटरी वालों को साफ सफाई से रखने के निर्देश भी दिए गए। अतिक्रमण का भी चिन्हीकरण किया गया है और अतिक्रमण हटाए जाने के बारे में निर्देश भी दिए गए।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!