



ग्राम शिवपुर खानपुर में वर्षों से खराब सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा गया ज्ञापन
रुद्रपुर lग्राम शिवपुर खानपुर पूर्व के पातालपाड़ा क्षेत्र में वर्षों से खराब पड़ी सड़क के निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन कमलेश के घर से लेकर पुलिया तक जर्जर हालत में पड़ी सड़क के निर्माण हेतु दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति के कारण आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बरसात के मौसम में स्थिति और अधिक गंभीर हो जाती है, जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस दौरान समाजसेवी एवं छात्र नेता प्रेम विश्वास ने सड़क निर्माण की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की। विधायक शिव अरोड़ा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

