उत्तर प्रदेश के खनन माफियाओ द्वारा किए जा रहे, अवैध खनन को रोकने के लिए तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

खबरे शेयर करे -

उत्तर प्रदेश के खनन माफियाओ द्वारा किए जा रहे, अवैध खनन को रोकने के लिए तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

 

बाजपुर=नगर पंचातय सुल्तानपुर पट्टी तहसील बाजपुर जिला उधमसिंहनगर के निवासीयो ने समाजसेवी साजिद हुसैन के नेतृत्व में तहसीलदार अजय कुमार भट को ज्ञापन सोपकर बताया की उत्तर प्रदेश के कुछ खनन माफियां कोसी नदी खनन क्षेत्र में अपने वाहनों से अवैध खनन का कार्य करते है जिनकी न तो वाहन के रजिस्ट्रेश्न है और न ही इ रवांना पोर्टल पर रजिस्टर्ड है। यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश में निवास करते है और दिन व रात्रि को हमारे खेतों से बिना रायल्टी के अवैध खनन को अंजाम देते है जिससे राजस्व को एक बड़े पैमाने पर हानि हो रही है। महोदय समय समय पर इन व्यक्तियों को हमारे द्वारा खनन परिवहन के लिए रोका जाता है परंतु ये व्यक्ति दंबगई से हमारे खेतों से जबरन रास्ते बनाकर अवैध खनन से भरे वाहनों को निकाल लेते है जिससे हमारे खेतों को व राजस्व को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुँचा रहे है। प्रार्थीगण के खेतों में से चोरी से अवैध खनन कर आर.बी.एम. उठाया जा रहा है जिसको आपके द्वारा नहीं रोका गया तो प्रार्थीगण आपके कार्यालय में धरने पर बैठने के लिए विवश होगें, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वालों में 1, फिरोज आलम नदीम, जुनेद, जलीश, राशिद, आदिल ,प्रभु दयाल,आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -