होली एंजल पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया

खबरे शेयर करे -

होली एंजल पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया

 

 

काशीपुर ग्राम खरमासा स्थित होली एंजल पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स डे को स्पर्धा खेल महोत्सव का नाम दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान राजीव चौधरी (वेट लिफ्टर एशियन चैंपियनशिप) और श्रीमान ए०के० चाहल (मैनेजर IGL Company production) और श्रीमान परमजीत सिंह जी उपस्थित रहें। स्पर्धा खेल महोत्सव में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया साथ ही बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। विद्यालय द्वारा माताओं के लिए विशेष फायर लैस कुकिंग का भी आयोजन किया गया, माताओं द्वारा लाजवाब व्यंजन तैयार किए गए। जिसमें प्रथम स्थान श्रीमति हेमा बिष्ट ने द्वितीय स्थान श्रीमति रेखा रावत ने और तृतीय स्थान श्रीमति भावना और श्रीमति रिंकल सिरोही ने प्राप्त किया साथ ही अभिभावकों के लिए स्पर्धा खेल महोत्सव में लेमन रेस, सुई धागा रेस और टग ऑफ वॉर का आयोजन किया गया। बच्चों ने काफी उत्साह के साथ सभी खेलों में प्रतिभाग किया बच्चों ने टग ऑफ वॉर, रेस और कोन प्रतियोगिता में भाग लिया। कोन रेस में प्रथम स्थान आयुष द्वितीय स्थान गुरशरन व तृतीय स्थान प्रवलीन ने हासिल किया साथ ही टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डिस्कवरी हाउस, द्वितीय स्थान कैलीबर हाउस तथा तृतीय स्थान चैलेंजर हाउस एवम एडवेंचर हाउस द्वारा हासिल किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा मेहनती खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया साथ ही सभी बच्चों और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी अंत में प्रधानाचार्या महोदया द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।


खबरे शेयर करे -