ऑनलाइन हुई लाखो रुपए की धोखाधड़ी,पुलिस ने किया केस दर्ज

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। ईमेल के माध्यम से चार लाख बीस हजार रूपये की आॅनलाइन धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मानपुर रोड स्थित कौशाम्बी एवेन्यू निवासी अमित कुमार जैन पुत्र पीके जैन ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी ईको ग्रीन इन्डस्ट्रीज नाम से ए-7 इण्डस्ट्रीयल एस्टेट बाजपुर रोड पर एक कम्पनी है जिसमें कम्पोज्ड बायोडिग्रेबल बैग्स बनाये जाते है। इसके अतिरिक्त हम इम्पोर्ट-एक्पोर्ट का काम भी करते हैं। 12 मार्च 2022 को जापान की एक फार्मा कम्पनी से हमारी कम्पनी के ई-मेल आईडी पर मैटेरियल खरीदने के संबंध में एक मेल आया। इसके बाद 14 मार्च को उसी मेल आईडी से एक और मेल आया जिसमें उनके द्वारा इस मैटेरियल को खरीदने की कीमत तथा इस ऐवज में कमीशन के रूप में 6 प्रतिशत धनराशि मिलने और एमओयू साईन करने की बात कही गई। फिर 15 मार्च को इसी मेल आईडी से हमारी एक अन्य मेल आईडी पर एक और मेल आया जिसमें हमे चैहान माइनिंग इण्टरप्राइजेज की डिटेल उपलब्ध कराते हुए कहा गया कि यह डिटेल उन्हें भारतीय दूतावास जापान से प्राप्त हुई है और हमें इस कम्पनी का मिनरल चाहिए। इसके उपरांत हमारे द्वारा इस कम्पनी की ईमेल आईडी पर इस मैटेरियल हेतु सम्पर्क किया गया। इसके बाद 21 मार्च को चैहान माईनिंग इण्टरप्राइजेज की मेल आईडी से मेल आया, जिसमें मैटेरियल का कोटेशन दिया गया था। इस बीच जापान की फर्म द्वारा हमें मेल पर मैटेरियल के सैम्पल उपलब्ध कराने के लिए कहा गया तथा हमसे कहा गया कि आपकी कम्पनी के पास सैम्पल आने पर वे अपनी कम्पनी के दो व्यक्तियों को सैम्पल की क्वालिटी चैक करने के लिए भेजेगें। हमारे द्वारा चैहान माईनिंग इण्टरप्राइजेज की कम्पनी से मेल पर सम्पर्क कर सामान तथा उसकी भारत सरकार द्वारा प्रमाणित क्वालिटी प्रमाण पत्र के विषय में बात की गयी। हमारे द्वारा प्रमाण पत्र मांगने पर उनके द्वारा कहा गया कि हम सैम्पल के साथ सरकार द्वारा लैब से टेस्ट सर्टिफिकेट उपलब्ध करायेंगे। आप हमें पेमेंट भेज दें, जिसके लिए उन्होंने हमें प्रोफार्मा इन्वाईस भेजी जिस पर सभी बैंक डिटेल मौजूद थी। हमारे द्वारा कहा गया कि अगर सैम्पल पास नहीं होते तो चैहान माईनिंग इण्टरप्राइजेज हमारा पूरा पैसा वापस करेंगे। इसके बाद उनके द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद मेरी कम्पनी द्वारा 24 मार्च को अपने बैंक खाते से चैक द्वारा चैहान माईनिंग इण्टरप्राइजेज द्वारा भेजे गये बैंक खाते में 4,20,000 रूपये जमा करा दिये गये। इसी बीच जापानी कम्पनी के डायरेक्टर द्वारा व्हाट्सअप काॅल के माध्यम से सैम्पल भेजने हेतु बात की गयी। उक्त व्यक्ति के बातचीत करने के तरीके से मुझे शक हुआ कि यह व्यक्ति जापान का नहीं है। तब मैने उसके द्वारा बतायी गयी जापानी कम्पनी से सम्पर्क कर डील के बारे में जानकारी की तो कम्पनी द्वारा बताया गया कि यह मेल आईडी व नम्बर उक्त डायरेक्टर का नहीं है। उक्त चैहान माईनिंग इंटरप्राइजेज की सेल्सगर्ल अमीना गोपाल नाम की महिला के मोबाइल पर सम्पर्क करने पर हमने जब माल और उसकी प्रमाणिकता के सार्टिफिकेट भेजने हेतु गया तो उसने कई बहाने बनाने शुरू कर दिए। उस कम्पनी से धनराशि वापस करने के लिए मेल की गयी परन्तु कम्पनी द्वारा न ही माल भेजा गया और न ही पैसे वापस किये गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *