रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक शिव अरोड़ा के साथ ही छाए गाबा

खबरे शेयर करे -

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक शिव अरोड़ा के साथ ही छाए गाबा

रुद्रपुर. आज लालकुआं से अमृतसर तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो रही है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं विधायक शिव अरोड़ा ने इस बहुप्रतीक्षित रेल को लालकुआं और रुद्रपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे हर माह हजारों लोग लाभान्वित होंगे, क्योंकि तराई का पंजाब से सीधा नाता है।

इस ट्रेन को चलाने के लिए संघर्ष करने वाला युवा समाजसेवी सुशील गाबा एवम ललित मिगलानी का रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवम विधायक शिव अरोड़ा ने पीठ थपथपा कर स्वागत किया। युवा पंजाबी सभा के तत्वाधान में हुए इस आंदोलन में अनेकों ज्ञापन दिए गए, प्रदर्शन हुए। लेकिन कोई नतीजा ना निकलता देख रेल रोक डाली। इसकी धमक दूर तक पहुंची तो, साथ ही गाबा और मिगलानी सहित दर्जनों आंदोलनकारियों पर रेलवे कोर्ट में लंबे मुकद्दमे चले।

श्री गाबा ने आज उनका सपना साकार हो गया है। इस ट्रेन के लिए किया गए आंदोलन, केस की मानसिक प्रताड़ना आज दूर हुई। आज तराईवासियों के चेहरों पर आई मुस्कान से उन्हें इस संघर्ष की सार्थकता फलीभूत हुई महसूस हो रही है।

 

आंदोलनकारी ललित मिगलानी ने कहा कि आज इस ट्रेन के प्रारंभ होने पर सभी आंदोलनकारियों, सांसद अजय भट्ट सहित विशेष रूप से क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा का इस मांग को लेकर लगातार प्रयास किए जाने तथा हर स्तर पर किए गए विशेष प्रयासों हेतु धन्यवाद अर्पित किया।

 


खबरे शेयर करे -