







मिशन नव शिखर: नई ऊँचाइयों की ओर कुमायूँ पुलिस का अभिनव अभियान
कुमायूँ। पुलिस की कार्यप्रणाली और व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए कुमायूँ परिक्षेत्र की आईजी श्रीमती रिद्धम अग्रवाल ने “मिशन नव शिखर” की शुरुआत की है। इस अभियान का मकसद पुलिसिंग में नवाचार, अपराध नियंत्रण और जनता के विश्वास को नई ऊँचाई तक पहुँचाना है।
इस अभियान के तहत परिक्षेत्र के सभी एसएसपी, पुलिस उपाधीक्षक और राजपत्रित अधिकारियों को अलग-अलग विषयों पर अध्ययन कर प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। अधिकारी न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि ज़रूरत पड़ने पर अन्य राज्यों व केंद्रीय एजेंसियों के नवाचारों का भी अध्ययन करेंगे।
आईजी ने बताया कि अगस्त माह के अंत तक सभी विषयों की प्रगति समीक्षा होगी, जबकि अक्टूबर तक विस्तृत कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को भेजा जाएगा।
मुख्य बिंदु
श्री कैंची धाम में सुगम यातायात व्यवस्था
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व ब्लैक स्पॉट सुधार
फॉरेंसिक क्षमताओं को सुदृढ़ करना
नशा तस्करी पर सख्त निगरानी व जनजागरूकता
साइबर अपराध रोकथाम और डिजिटल सुरक्षा
महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा
CCTV ग्रिड, केस ऑफिसर स्कीम और ऑनलाइन दस्तावेज परीक्षण
आपदा प्रबंधन, सीमावर्ती क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान और आतंकी गतिविधियों पर अंकुश
आईजी रिद्धम अग्रवाल ने कहा कि
जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मिशन नव शिखर पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार का मील का पत्थर साबित होगा।