विधायक अरविंद पांडेय ने नैनीताल लोकसभा सीट की दावेदारी से इनकार किया
संगठन ने कहा तो वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे :अरविंद पांडेय
रुद्रपुर भले ही अभी लोकसभा चुनाव में काफी समय है लेकिन नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा से दावेदारो की संख्या बढ़ती जा रही है वही गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने दावेदारी से इंकार करते हुए कहा की यदि संगठन कहे तो वो नैनीताल लोकसभा से चुनाव लड़ने से गुरेज नही करेंगे
वसुंधरा दीप से एक्सक्लूसिव बातचीत में गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने कहा की उन्होंने नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से अभी तक दावेदारी नही की है यदि बीजेपी संगठन उन्हें चुनाव लड़ने को कहेगा तो वे लोकसभा चुनाव लड़ने से गुरेज नही करेंगे
विधायक पांडेय ने कहा वो आरएसएस के स्वयंसेवक है आज तक जो है वो बीजेपी संगठन की वजह से है संगठन ने कहा बाजपुर पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ो तो वे लड़े वही बाजपुर और गदरपुर से भी विधायक के चुनाव लड़ने के आदेश को माना और वो विधायक बने
विधायक अरविंद ने कहा पार्टी संगठन ने उन्हें शिक्षा और पंचायत मंत्री बनाया तक उन्होंने राज्य हित में पूरे उत्तराखंड में एनसीआरटी पाठ्यक्रम लागू करवाया जिससे अभिवावकों की जेब का बोझ कम हुआ जो पाठ्यक्रम 20 हजार रुपए का आता था वो अब मात्र पंद्रह सौ रुपए का आ रहा है
आगे पांडेय ने कहा उनके द्वारा राज्य में युवाओं और पढ़े लिखें लोगो को पंचायत चुनाव में भागेदारी सुनिश्चित करवाने के लिये राज्य में दो बच्चो से ज्यादा बच्चे होने वालों पर पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के साथ ही शैक्षिक योग्यता अनिवार्य की गई पांडेय के अनुसार उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए आकृति सामाजिक संगठन ने उनके लिये पीएम मोदी से लोकसभा चुनाव लड़वाने की मांग की है जिसके लिये वो आकृति संगठन का धन्यवाद करते है फिर उन्होंने दोहराया की वो पार्टी कार्यकर्ता है जो संगठन का आदेश होगा उससे वो पीछे नही हटेगे
विधायक अरविंद पांडेय से फोन से बात हुई तो उनका कहना है की उनके द्वारा दावेदारी प्रस्तूत नही की गई है यदि संगठन उन्हें मौका देगी तो वो पीछे नही हटेगे आज तक संगठन ने जो मौका दिया है चाहें वो विधायक बनने का हो मंत्री बनने का हो उसका निर्वहन उनके द्वारा किया गया और मंत्री रहते उन्होंने ncrt लागू किया और पंचायत में दो से ज्यादा बच्चे होने वालों पर चुनाव न लड़ने का नियम लागू किया और हाई स्कुल पास वालो को ही पंचायत चुनाव का भी नियम बनाया जिसके चलते आम लोगो उनसे चुनाव लड़ने की बात कह रहे है यदि संगठन आदेश देगी तो वो चुनाव से पीछे नही हटेगे