Homeउत्तराखंडश्रीराम संस्थान के बी0सी0ए0 के छात्र-छात्राओं ने फिर से लहराया परचम

श्रीराम संस्थान के बी0सी0ए0 के छात्र-छात्राओं ने फिर से लहराया परचम

Spread the love

श्रीराम संस्थान के बी0सी0ए0 के छात्र-छात्राओं ने फिर से लहराया परचम

काशीपुर-रामनगर रोड स्थित श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी अपने स्थापना वर्ष सन् 2004 से ही संस्थान के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा और बेहतरीन प्लेसमेंट देने के लिए जाना जाता है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा घोषित बी0सी0ए0 द्वितीय एवं छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं का उच्च प्रदर्शन रहा। सबसे खास बात यह रही कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान लड़कियों के नाम रहा। संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल शत् प्रतिषत रहा, जिसमें सर्वाधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। बी0सी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान चेतना 82.60 प्रतिशत, द्वितीय स्थान भूमिका पिमोली 81.00 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान राहुल बिष्ट 80.40 प्रतिशत ने प्राप्त किया।
बी0सी0ए0 छठे सेमेस्टर में प्रथम स्थान कामिनी बोहरा 81.77 प्रतिशत, द्वितीय स्थान कनिका अधिकारी 81.43 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान अंकित शर्मा 81.00 प्रतिशत ने प्राप्त किया। बी0सी0ए0 छठे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का विभिन्न प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन भी हो चुका है। जिसमें कामिनी बोहरा व अंकित शर्मा का TCA में अनामिका बिष्ट, विशाल राणा, कोमलजोत कौर व निवेदिता सत्यवली का WIPRO में तथा अजय रमोला र्का ZENTHIUM में चयन हुआ है।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डॉ.) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (कम्यूटर विज्ञान विभाग) श्री बलविन्दर सिंह एवं समस्त प्रवक्ताओं ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!