पुत्रियों के विवाह हेतु विधायक प्रतिनिधि बेहड़ ने किये चैक वितरित

खबरे शेयर करे -

किच्छा। शहर विधायक तिलकराज बेहड़ के कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड ने विधानसभा के गरीब परिवारों को पुत्रियों के विवाह हेतु 99650 रूपये के चेक 10 परिवारों को प्रत्येक परिवार को 9965 रूपये का चेक वितरित किया। विधायक तिलकराज बेहड़ ने दूरभाष के द्वारा बताया कि उनको विधानसभा में निवास कर रहे गरीब परिवारों ने आर्थिक मदद तथा पुत्रियों के विवाह हेतु मदद करने के लिए आवेदन दिए थे तथा उनका पूरा प्रयास है कि सब तक सरकार के माध्यम से आर्थिक मदद पहुंचा सके, इसी संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी जी से मुलाकात कर 10 आवेदन दिए थे जिन पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी ने संस्तुति करते हुए 10 परिवारों को प्रत्येक परिवार को 9965 की धनराशि के चैक भेजे है जिनको आज मेरे कार्यालय मैं लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है, तथा उनका प्रयास है कि आए प्रत्येक आवेदनों पर भी सरकार से वे जल्द से जल्द आर्थिक मदद दिलाने का पूर्णतः प्रयास कर रहे हैं।
चेक प्राप्त करने वाले लाभार्थी आवास विकास निवासी सोमवती, संजय नगर फूलबाग पंतनगर निवासी ध्रुवदेव शर्मा, नगला चोराहा पंतनगर निवासी सुमन देवी, वार्ड नंबर 1 चुटकी देवरिया निवासी धन सिंह नयाल, आवास विकास किच्छा निवासी पार्वती, ग्राम शिमला पिस्तौर लालपुर निवासी बेबी पात्रों, गोकुल नगर तुर्कागौरीगोरी निवासी लियाकत, ग्राम अंजनिया तहसील किच्छा निवासी तारावती, देवरिया निवासी गणेश राम, मस्जिद कॉलोनी जवाहर नगर निवासी हिसामुल अंसारी को कुल 10 चैकों का वितरण किया गया तथा प्रत्येक लाभार्थी को 9965 रुपए का चेक प्राप्त हुआ। इस मौके पर सभी लाभार्थियों ने विधायक तिलकराज बेहड़ का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया तथा उन्होंने कहा कि उनकी पुत्रियों के विवाह हेतु विधायक जी के प्रयासों से उन्हें जो मदद प्राप्त हुयी है उसके लिए वह सैदव् उनके आभारी रहेंगे।
इस मौके पर किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, किच्छा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनीता कश्यप, परमजीत सिंह पम्मी, धर्मेन्द्र सिन्धी, एन यू खान, डिंपल सिंह, जमील अहमद, आरिफ आदि लोग उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *