Homeउत्तराखंडलोक रचना समिति द्वारा आयोजित गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने...

लोक रचना समिति द्वारा आयोजित गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग, 185 बच्चों ने किया प्रतिभाग

Spread the love

रुद्रपुर। लोक रचना समिति द्वारा आयोजित स्कूली बच्चों की गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। ऑडीशन में 185 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से 36 बच्चों को सेमिफाईनल राउण्ड के लिए चुना गया।
गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजन कोलम्बस स्कूल के सभागार में किया गया। ऑडीशन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री एवं चंपावत जिला प्रभारी विकास शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि बाल संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। ऑडीशन में डीपीएस स्कूल, जेपीएस स्कूल, गुरूनानक पब्लिक स्कूल, एमेनिटी पब्लिक स्कूल, जीआरडी पब्लिक स्कूल, सर्व संस्कृति स्कूल, कोलम्बस स्कूल, आरएएन स्कूल,भारतीयम स्कूल, स्टोन रिज स्कूल आदि स्कूलों के कुल 185 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऑडीशन सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीन ग्रुपों में लिया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने आर्केस्ट्रा के साथ एक प्यार का नगमा है, चुरा लिया है तुमने जो दिल को, ये मोह मोह के धागे, खैरियत पूछो, आज दिन चढया,जब कोई बात बिगड़ जाए, कजरा मोहब्बत वाला, मिले हो तुम हमको, जीना है तो हंस के जिओ, एक प्यार का नगमा, तू कितनी अच्छी है, मेरा जूता है जापानी, है अपना दिल तो आवारा जैसे नये और पुराने गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। ऑडिशन की निर्णायक टी सीरीज के सुप्रसिद्ध गायक रितेश मनोचा, शैली गुप्ता और सुजाता नारंग ने सुर लय ओर ताल को परखने के बाद सब जूनियर वर्ग में कोलंबस पब्लिक स्कूल की चित्रांशी शुक्ला भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल की नविक सिद्धांत ,दिविता ,अभीरमिया , रेनबो स्कूल की आन्या श्रीवास्तव, एमेनिटी पब्लिक स्कूल की पल्लवी, दिल्ली पब्लिक स्कूल के आस्तिक नरूला, ऋषि शर्मा, ध्वनि, जेसीस पब्लिक स्कूल के उदयन राय, स्वाति राय म्यूजिक क्लास की तृप्ति आनंदन ।
इसके अलावा जूनियर वर्ग में आर ए एन के समीर अहमद, भारतीयम स्कूल की अवंतिका, जिज्ञासा जेसीस पब्लिक स्कूल की नंदनी बिष्ट, शगुन प्रीत कौर, ध्रुव, बबली कौर, दिल्ली पब्लिक स्कूल की काव्यांजलि बिष्ट, एमेनिटी स्कूल की अदिति , होली चाइल्ड स्कूल के अंकुश चावला, दिल्ली पब्लिक स्कूल के गुरमन, आर ए एन के वासु अरोरा सेमिनाफाईनल के लिए चयन हुआ। सीनियर ग्रुप में मुकाबला कड़ा होने के चलते 12 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें आर ए एन के अभिज्ञान, आराध्या, वंशिका कोलंबस के देवदत्त, होली चाइल्ड की करिश्मा, शिवेंदु, दिल्ली पब्लिक स्कूल की स्वीकृति एवं कशिश, जेसीज पब्लिक स्कूल की भूमिका, कौटिल्य, दिव्यम एवं सेजल का चयन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक केवल कृष्ण बतरा ने बताया कि प्रतियोगिता का सेमीफाईनल राउण्ड और फाईनल राउण्ड की तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी । फाईनल राउण्ड में प्रतिभागियों को परखने के बाद प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं का चयन किया जायेगा। इस अवसर पर संयोजक बतरा ने आने से उनके आये बहार गीत की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन मोहित बतरा ने किया। संयोजक केवल बतरा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों को लोक रचना समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कामरा, महामंत्री पवन गावा पल्ली , मनोज खेड़ा, उत्तरांचल मंडी परिषद सचिव निर्मला बिष्ट, शिवा चावला, राजीव ग्रोवर, हरविंदर सिंह चुघ, सोनू चावला, दीपक अरोरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य चेतन चौहान, सनी गाबा, तारा अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, सी पी शर्मा, पार्षद मोहन खेड़ा सहित तमाम लोग मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!