विधायक शिव अरोरा ने एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव 2022 में की शिरकल, डीएम संग किया दीप प्रज्जवलित

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स भारत सरकार एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा रुद्रपुर में आयोजित एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव 2022 समाहरोह में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा द्वारा पहुँचकर जिला अधिकारी युगल किशोर पन्त के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजनकर्ताओं द्वारा शिव अरोरा का सेमिनार में पहुँचने पर बुके भेट कर स्वागत किया। वही शिव अरोरा ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर अपने विचारों को रखते हुए कहा रुद्रपुर क्षेत्र उत्तराखंड में उद्योगिक राजधानी के नाम से जानी जाती है जहाँ सिडकुल क्षेत्र में अनेकों उद्योग स्थापित है। इन उद्योगों को भविष्य में ओर बढ़ावा मिले इसको लेकर अपार संभावनाएं है जिससे हम अपने यहाँ उद्योगों को ओर मजबूत कर सकते हैं। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से केंद्र सरकार के सहयोग से हमारी प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार निरन्तर राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये अनेको सुविधाओं व ऐसे कार्य कर रही है जिससे अधिक से अधिक इंडस्ट्रीज उत्तराखंड में लायी जा सकते। विधायक शिव अरोरा ने कहा आज देश आत्म निर्भर की ओर तेजी से बढ़ रहा है और हमारे उद्योग इतनी तेजी से विकसित हो रहे हैं कि हम हमारे यहाँ बनने वाली वस्तुऐ विदेशो में काफी जाने लगी है हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम अधिक से अधिक संख्या में अन्य देशों में अपने यहाँ का माल बाहर भेजे जिससे हमारे उद्योग और अधिक मजबूत हो एव उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक विशेष पहचान मिले सके। जिसके लिये हमारी भारत सरकार निरतंर भारत के उद्योगों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रही है। विधायक शिव अरोरा ने उद्योग जगत के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा रुद्रपुर मे इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को लेकर हमारा प्रयास रहेगा की प्रदेश सरकार के सहयोग से उद्योगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाये जिससे उद्योगों का संचालन नियमित रूप से होता रहे। शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर सिडकुल के ऊपर हमारा बहुत बड़ा रोजगार यापन करने वाला वर्ग निर्भर रहता है। शिव अरोरा ने कहा ऐसे सेमिनार समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे कि हम उद्योगो को ओर कैसे मजबूत कर सके एव अपने यहाँ बनने वाली वस्तुओं को अधिक से अधिक अन्य देशों को कैसे दे सके उसके ऊपर विचार किया जा सके। इस दौरान जिला अधिकारी युगल किशोर पन्त, विकास जिंदल, अशोक बंसल व फार्मा कम्पनी, फूड क्षेत्र, ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़े लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *