



रुद्रपुर। नैनीताल बेतालघाट में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रुद्रपुर की डिम्पल यादव को अपनी कड़ी मेहनत के बल पर स्वर्ण पदक हासिल करने पर विधायक शिव अरोरा ने शक्ति बिहार स्थित ट्रेनिंग सेंटर जाकर होनहार बच्ची को उसके परिवार सहित शुभकामनाएं दी । साथ ही विधायक शिव अरोरा ने ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे अन्य बच्चो से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया । इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से देश मे बॉक्सिंग जैसे अनेको खेलो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी गम्भीर हैं जिसके लिये विभिन्न प्रदेशो में बच्चो को अच्छी ट्रेनिंग व सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और वर्तमान समय में भारत कॉमनवेल्थ गेम्स में अनेको क्षेत्रों में स्वर्ण पदक हासिल कर रहा है। विधायक ने सभी बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी और उत्तराखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो ऐसी आशा व्यक्त की। इस दौरान कोच सी के जोशी, वीरेंद्र सिंह यादव, अंजली यादव, पार्षद निमित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुशील यादव, महावीर कश्यप, सुनील यादव, रविन्द्र यादव, मयंक कक्कड़, ललित बिष्ट, डंम्पी चोपड़ा, आशीष मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।