Homeउत्तराखंडविधायक शिव अरोरा ने विकास कार्य में तेजी लाते हुए राज्य योजना...

विधायक शिव अरोरा ने विकास कार्य में तेजी लाते हुए राज्य योजना से स्वीकृत आनंदखेड़ा न. 2 से मकरंदपुर को जोड़ने वाले आन्तरिक मार्ग के निर्माण का फीता काटकर कर किया शुभारंभ, विधायक बोले रुद्रपुर विधानसभा में लगातार हो रहे हैं विकास कार्यो

Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने विकास कार्य में तेजी लाते हुए राज्य योजना से स्वीकृत आनंदखेड़ा न. 2 से मकरंदपुर को जोड़ने वाले आन्तरिक मार्ग के निर्माण का फीता काटकर कर किया शुभारंभ, विधायक बोले रुद्रपुर विधानसभा में लगातार हो रहे हैं विकास कार्यो

रुद्रपुर। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने विकास कार्य मे ओर तेजी लाते हुए ग्रामीण क्षेत्र के आनंदखेड़ा न 2 में 600 मीटर राज्य योजना से स्वीकृत आंतरिक मार्ग के निर्माण का फीता काटकर शुभारंभ किया, जो आनंदखेड़ा न 2 से मकरंदपुर को जोड़ेगा, इस दौरान ग्राम आनंदखेड़ा पहुँचे पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा का स्थानीय लोगो द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से इस 600 मीटर हॉटमिक्स मार्ग के निर्माण से अनादखेड़ा व इसके आस पास के लोगो को इसका काफी लाभ मिलने वाला तो वही इस मार्ग के निर्माण की काफी जरूरत थी क्योंकि इससे पहले यह काफी जर्जर हालत में था , निश्चित रूप से बरसात के चलते इन मार्गो के निर्माण कार्य सम्भव नही हो पा रहे थे तो वही अब इसके अलावा भी ग्रामीण क्षेत्र कई और महत्वपूर्ण मार्गो का कार्य जल्द आरम्भ होने वाले है। विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र में तेज गति से विकास कार्य गतिमान है और प्रदेश की धामी सरकार लगातार रुद्रपुर विधानसभा में अनेको विकास कार्यो को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है, वही आने वाले समय मे इसके परिणाम हमको धरातल पर नजर आने वाले हैं। आपका विधायक रुद्रपुर ने कई बड़े परिवर्तन पर कार्य कर रहा है, वही विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से रुद्रपुर में ओर तेज गति से कार्य होने वाले है । इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, मनोज राय, बूथ अध्यक्ष विपुल नारंग, रमेश राय, कौमुद मालाकार, दलबीर सिंह, सुभाष चन्द्र,परितोष,गौरव व अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!