Homeउत्तराखंडविधायक शिव अरोरा ने किया आर्क होटल में इंडस्ट्रियल एक्सपो का शुभारंभ

विधायक शिव अरोरा ने किया आर्क होटल में इंडस्ट्रियल एक्सपो का शुभारंभ

Spread the love

रूद्रपुर। शहर के विधायक  शिव अरोरा ने किया उद्घाटन इंडस्ट्रियल एक्सपो का उद्धघाटन । INDUS-TECH MACHINE TOOLS & AUTOMATION EXPO 2022 का आयोजन किया जा रहा है I वही विधायक शिव अरोरा ने कहा यह प्रदर्शनी 13 जुलाई से 15 जुलाई तक ARK HOTEL में स्थित कन्वेंशन हॉल में आयोजित की जाएगी I
INDUS-TECH EXPO 2022 अब तक के संस्करणों में से सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी, गौरे तलब है के अब तक रुद्रपुर में INDUS-TECH EXPO के कई संस्करण सफलता पूर्वक आयोजित किये जा चुके है I इस प्रदर्शनी में 150 से अधिक स्टाल लगाई जाएंगी उत्तराखंड के अलावा भारत के कई राज्यों से आए exhibitors भी इसमें हिस्सा ले रहे है.प्रदर्शनी एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े तमाम लोगो को धातुनिर्मान से सम्बंधित अपना ज्ञान साझा करने और कारोबारी लेन-देन के लिए एक कॉमन प्लेटफोर्म उपलब्ध कराएगी I


विधायक शिव अरोरा ने कहा ओद्योगिक प्रदर्शनी के माध्यम से रुद्रपुर और निकट क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों को अपनी फैक्ट्री सुचारु रूप से चलाने में उपयोगी सभी उपकरण व सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी उद्योगपति विभिन्न उपकरण निर्माता व सप्लायर से सीधे मुलाकात कर सकते हैं वह उपकरण की संपूर्ण जानकारी व तकनीकी ज्ञान उपकरण के विशेषज्ञों के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
INDUS-TECH EXPO बिज़नस 2 बिज़नस प्रदर्शनी है जिसमे उद्योगों से जुड़े हुए उत्पाद और सेवाए विशेषज्ञों के द्वारा प्रदर्शित की जाती है I इस प्रदर्शनी में धातुनिर्माण से जुडी तकनीक जैसे हाई स्पीड लेज़र कटिंग मशीन, शीट मेटल वर्किंग, वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन, जोइनिंग प्रोसेस, मेटलर्जी के साथ साथ उद्योगों के लिए रोजमर्रा की मशीन जैसे कंप्रेसर, जनरेटर, ट्रांसफार्मर, कण्ट्रोल पैनल, तार, led लाइट इत्यादि का प्रदर्शन मशीन उपकरण बनाने वाली कंपनियों के द्वारा किया जाएगा , जिस से इनका उपयोग करने वाली इंडस्ट्री को सोच समझ कर फैसला लेने में मदद मिल सके Iप्रदर्शनी में विभिन्न उद्योगों के अनेको उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे | शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर उत्तराखंड का एक बहुत बड़ा उद्योगिक हब रहा है जिसमे अनेको छोटे बड़े उद्योग उपस्थित है जिनके द्वारा अनेको उत्पाद निर्मित होते है परन्तु यहाँ बनने वाली मशीनों व् उपकरणों की जानकारी सभी को नहीं होती जिस कारण शहर की अधिकतर इंडस्ट्रीज दूसरे शहर से इन्हें मंगाते है इस एक्सपो के माद्यम उद्यमी को मशीने व् उपकरण उन्हें शहर से ही आसानी से उपलब्ध हो सकते है जिससे उनका ट्रांसपोर्ट व्यय भी कम हो जाता है |
उद्योगिक प्रदर्शनी द्वारा उद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त मात्रा एवं गुणवत्ता के उत्पात देखने व खरीदने को मिलते है |इस प्रकार की प्रदर्शनी से रुद्रपुर के उद्योगों को गति मिलेगी और नए
अवसरों का लाभ भी मिलता है | उद्योग जगत में हो रहे नए बदलाव की जानकारी उद्योग प्रदर्शनी द्वारा प्राप्त होगी तथा देश विदेश में आई नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त होती है, प्रदर्शनी में उपकरणों के सभी प्रतिस्पर्धी उपलब्ध होने से उत्पादों की तुलनात्मक जानकारी की जा सकती है
प्रदर्शनी के दौरान अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा उद्घाटन के बाद परचेस डिपार्टमेंट के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें पर्चेजिंग व्यवस्था के गुण सिखाए जाएंगे I
कार्यक्रम का आयोजन गत वर्षो की भांति द्रोणाचार्य इवेंट्स द्वारा किया जा रहा है। रुद्रपुर में होने वाली औद्योगिक प्रदर्शनी उत्तराखंड की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी होगी जिसमें देश विदेश से हजारो vistors के आने की उम्मीद है । विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारी प्रदेश सरकार उत्तराखंड में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये निरन्तर कार्य कर रही है जिससे सम्भावना है रुद्रपुर में ओर अधिक उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और जिससे रोजगार की संभावना बढ़ेगी। इस दौरान राम पाल सिंह,मेयर, रुद्रपुर, युगल किशोर पन्त, जिलाधिकारी, रुद्रपुर I
सहयोगी संस्थाए : कुमाऊ गढ़वाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ( KGCCI ), सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी ( SEWS ), उत्तराखंड राइस मिलर एसोसिएशन, रुद्रपुर राइस मिलर एसोसिएशन, सिडकुल कॉन्कोर इन्फ्रा कंपनी लिमिटेड, जिला उद्योग केंद्र, रुद्रपुर. आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी ( SEWS ), विनीत कुमार संगल, कुमाऊ गढ़वाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ( KGCCI ), विकास जिंदल ( KGCCI ), एस.सी. बोहरा, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रुद्रपुर, के.के.कफ़ल्तिया, क्षेत्रीय प्रबंधक, सिडकुल, सचिन गोएल, अध्यक्ष उत्तराखंड राइस मिलर एसोसिएशन, अतुल कुमार सिंह, CEO सिडकुल कॉनकोर, अशोक बंसल ( KGCCI), श्री देवी शंकर अग्रवाल, रुद्रपुर राइस मिलर एसोसिएशन, अजय तिवारी, संग्रक्षक ( SEWS ), श्रीकर सिन्हा ( SEWS ), रमेश मिड्ढा (KGCCI), आनंद रंजन, टाटा मोटर्स, अरुण पाण्डेय, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आर.के.बत्रा, आर्क होटल, अनमोल सिंह, अशोक लेलैंड, शगजेन्द्र सिंह, वेरोक I


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!