विधायक शिव अरोरा ने खेड़ा संतोषी माता मन्दिर के पास विधायकनिधि से ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया

खबरे शेयर करे -

विधायक शिव अरोरा ने खेड़ा संतोषी माता मन्दिर के पास विधायकनिधि से ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 17 खेड़ा स्थित बहुत प्राचीन संतोषी माता मंदिर जहाँ रावण दहन, पूर्वांचल समाज के लोक आस्था के पर्व छठ पूजा जैसे अनेको धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन होते रहते है, वही यहाँ के लोगो की बहुत पुरानी मांग थी कि मंदिर प्रांगड़ मे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर व यहाँ से जा रही 11 हजार कि लाइन को यहाँ से शिफ्ट करते हुऐ मन्दिर की बाउंड्री से बाहर रोड के कही किनारे पर किया जाये जिससे आवागमन भी बाधित न हो, जिससे पूर्व मे हुई ट्रांसफार्मर से करंट लगने की घटना पर रोक लग सके।

तो वही विधायक शिव अरोरा ने ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग को विधायकनिधि से शिफ्ट करने का निर्णय लिया, जिसका शिलान्यास विधायक ने स्वयं नारियल फोड़कर किया,
उन्होंने कहा निश्चित रूप से संतोषी माता मंदिर बहुत प्राचीन समय से यहाँ स्थापित है ओर यहां समय-समय पर धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं जिसको देखते हुए ट्रांसफार्मर व 11000 विद्युत लाइन को शिफ्ट करने निर्णय लिया गया, जिसके निर्माण कार्य का शुभारम्भ कर दिया गया है वही आगामी आयोजन पूर्ण रूप से सुरक्षित प्रकार से आयोजित होंगे जिससे यहाँ के लोगो को लम्बे अरसे से चली आ रही इस समस्या से निजाद मिलेगी।

वही इस पुरानी मांग को पूर्ण करने स्थानीय लोगो व मंदिर कमेटी ने विधायक शिव अरोरा का आभार जताया।

इस दौरान पिंटू पाल, संतोष पाल, पार्षद शालू पाल, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, जीतेन्द्र संधू, रामजीवन, ईश्वर यादव, टिकरी यादव, रवि चौहान, जगरनाथ, दिनयाल, राजू चौहान, गौरव पाल, नवीन यादव, कुलदीप शर्मा, ओम प्रकाश, सोनू मंडल आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -