विधायक शिव अरोरा ने नेतीजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर माल्यार्पण कर, देश आजादी में उनके अदम्य साहस व बलिदान को याद किया
रुद्रपुर । बसंतीपुर में आज विधायक शिव अरोरा ने आजाद हिंद फौज के नायक आजादी के आंदोलन के समय देश मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले करोड़ो भारतीयों में देश की आजादी की अलख जगाने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सुभाष पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया , विधायक शिव अरोरा बोले नेतीजी सुभाष चंद्र बोस वो नारा तुम मुझे खून दो में तुमको आजादी दूँगा यह नारा युवाओं में आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारी परिवर्तन लेने जैसा था।आज पूरा देश नेताजी को याद करते हुए उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है, विधायक बोले उनकी प्रेरणा से आज हम समाज हित जनता के हित मे सदैव तत्पर रहते हैं, आजादी के आंदोलन में नेतीजी का बलिदान कभी भुलाया नही जा सकता। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश परिहार, जिला महामंत्री अमित नारंग, जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, नरेश तपाली, प्रदीप मण्डल, उत्तम मण्डल,गोकुल मण्डल, इंद्रपाल, राजेंद्र गुप्ता, अमित शाना व अन्य लोग मौजूद रहे।