श्री तुलसी धाम वार्षिक समागम में पहुँचे विधायक शिव अरोरा 

खबरे शेयर करे -

श्री तुलसी धाम वार्षिक समागम में पहुँचे विधायक शिव अरोरा

 

विधायक अरोरा ने पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज का लिया आशीर्वाद*

 

रुद्रपुर। मलसा स्थित श्री तुलसी धाम में आयोजित वार्षिक समागम में विधायक शिव अरोरा शामिल हुए इस दौरान उन्होंने तुलसी धाम पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज का आशीर्वाद लिया और लोगो को संबोधित किया

विधायक शिव अरोरा ने कहा तुलसी धाम में आयोजित वार्षिक समागम वाकई महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जहां हजारों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है उन्होंने कहा आज की पीढ़ी को सद्गुरुओं से आशीर्वाद लेना चाहिय उन्होंने महायज्ञ में शामिल होकर क्षेत्र के सुख सम्रद्धि की कामना की शिव ने कहा राजेन्द्र महाराज का स्नेह और आशीर्वाद बहुत लंबे समय से उनके साथ रहा है

इस दौरान आयोजन कमेटी ने विधायक अरोरा को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया

इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, प्रीत ग्रोवर, मनोज मदान, उमेश पसरीचा, आशु बांगा , राजकुमार खनिजो व अन्य लोग मौजूद रहे


खबरे शेयर करे -