*विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर कि प्रेसवार्ता बोले रुद्रपुर मे जल्द होगा केंद्रीय विद्यालय व सरकारी इंटर कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ, आगजनी घटना पर विधायक बोले फायर हाइड्रेड की संख्या करेंगे दुगनी*
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि विधायक बने दो वर्ष का कार्य काल हुआ है, उनका प्रयास रहा कि रुद्रपुर मे शिक्षा का स्तर बेहतर हो उसके लिये उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रिय रक्षा पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट को आग्रह किया था कि रुद्रपुर मे एक केंद्रीय विद्यालय होना चाहिए जिसका लिखित प्रस्ताव विधायक द्वारा दिया गया था, विधायक का वह प्रस्ताव स्वीकृत हो गया, मगर शिक्षा विभाग द्वारा यह कह कर प्रस्ताव को ठंडा बस्ते में डाल दिया कि रुद्रपुर क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय हेतु जमीन उपलब्ध नहीं है इस पर विधायक को बड़ा आश्चर्य हुआ और उन्होंने स्वयं इसमें रुचि दिखाते हुए एन झा इंटर कॉलेज मे 5 एकड़ भूमि को चिन्हित कराया, इसमें आपत्ति अनापत्ति की प्रक्रिया पूर्ण होकर जिला अधिकारी के माध्यम से 21 मई 2024 को सचिव शिक्षा माध्यमिक को उक्त 5 एकड़ भूमि हस्तांतरण करने हेतु पत्राचार किया गया और यह बड़ा हर्ष का विषय है उसके तुरंत बाद जमीन केंद्रीय विद्यालय के नाम हस्तांतरित होते ही रुद्रपुर में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण को हरी झंडी मिल जाएगी ओर आजादी बाद से रुद्रपुर मे शिक्षा के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबिर होगा।
विधायक शिव अरोरा ने कहा आजादी बाद से रुद्रपुर क्षेत्र मे सरकारी इंटर कॉलेज का निर्माण नहीं हुआ सिवाए एन झा इंटर कॉलेज व बालिकाओं के लिये जी जी आई सी इंटर कॉलेज के अलवा कोई अन्य कॉलेज के निर्माण हेतु किसी जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली तो उनके विधायक बनते ही उन्होंने केम्प, संजय नगर, खेड़ा, भदईपुरा कि आबादी को देखते हुए गंगापुर रोड स्थित शेलजा फर्म मे इंटर कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव जिला शिक्षा विभाग को तैयार करने को कहा, वह प्रस्ताव वर्तमान मे जिला अधिकारी के माध्यम से शासन स्तर पर जा चूका है तो विधायक ने बताया जिला अधिकारी के आदेश पर उप जिला अधिकारी ने जमीन हस्तांतरण कि प्रकिया को आरम्भ कर दिया है जैसे ही जमीन हस्तांतरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा निर्माण के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल होगी क्योंकि शासन स्तर पर पहले यह प्रस्ताव पहुंच चुका है जिस पर विधायक शिव अरोड़ा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से वार्ता हो गई है जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही हम इंटर कॉलेज निर्माण की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे वह बोले निश्चित रूप से केंद्रीय विद्यालय व इंटर कॉलेज निर्माण शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाया हमारे गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था महिया हो पाएगी।
विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर मे मुख्य विषय इस भीषण गर्मी मे आये दिन रुद्रपुर क्षेत्र मे आगजानी की समस्या सामने आ रही है हलाकि विधायक शिव अरोरा ने कहा की अग्निशमन विभाग अपनी ओर से बेहतर कार्य कर रहा है ओर ऐसी कोई भी घटना का पर तुरंत मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर निरंतरण हेतु अपनी ओर से बेहतर कार्य कर रही है लेकिन हमको एक विषय याद मे आता है कि आगाजनी कि घटना के समय फायर हाइड्रेड के रिफिल पांइट काम होने के चलते काफ़ी बार दूर दराज के क्षेत्रों मे आगनिश्मन विभाग कि गाड़ियों को दुबारा चक्कर लगाने मे समय लगता है जिससे काफ़ी बार घटना स्थल पर पीड़ित का नुकसान काफ़ी हो जाता है, विधायक बोले भीषण गर्मी का प्रकोप इतना अधिक है कि जगह जगह आग लगने की खबर आ रही है, वही विधायक शिव अरोरा ने बताया वर्तमान मे 23 स्थानों पर हाइड्रेड पॉइंट कार्य कर रहे है 22 क्रियाशील नहीं है, वही विधायक शिव अरोरा ने कहा उन्होंने जल संस्थान को निर्देशित किया है की खराब पड़े हाइड्रेड पांइट को जल्द से जल्द रिपेयर करवाया कर उनको सुचारु करवाया जाये साथ ही विधायक शिव अरोरा ने अग्निशमन विभाग को कहा की फायर हाइड्रेड पांइट की संख्या दुगनी की जाये उसके लिये वह प्रस्ताव तैयार करे विधायक स्वयं उसको शासन स्तर से करवा कर जिला योजना के माध्यम से लगवाने का कार्य करेंगे विधायक बोले हमारे ट्रांजिस्ट कैम्प रमपुरा घानी आबादी वाले क्षेत्र है जिसको देखते हुए उन क्षेत्रों के आस पास नए हाइड्रेड पांइट लगाए जाये ओर आग जैसी घटना होने पर नजदीक मे रिफिल पांइट होने से बडी घटना होने पर काबू पाया जा सकेगा, वही विधायक शिव अरोरा ने कहा वर्तमान मे फायर विभाग के पास 7 गाडी है जिसमे 4 शहरी क्षेत्र मे है 3 सिडकुल क्षेत्र के लिये कार्य कर रही है तो गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है इसको लेकर वह स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करेंगे, ओर आधुनिक युग टेक्नोलॉजी का है जिसको देखते हुए हमारे अग्निशमन विभाग के कर्मियों के पास नए एकयुम्नेट संसाधन हो जिसको बेहतर प्रकार से जनता के लिये उपयोग कर सके इसके लिये विभाग को प्रस्ताव बनाने को कहा है। विधायक शिव अरोरा ने हाल ही मे सीड प्लांट मे लगी भीषण आग के समय फायर विभाग व विशेष रूप से महिला कर्मियों द्वारा जिस जबाजी से कार्य किया गया उसकी सराहना की, उन्होंने लोगो को शॉट सर्किट न हो उसके लिये अच्छी क्षमता वाली वायर फिटिंग व समय समय पर उनकी जांच कराने हेतु आग्रह किया जिससे आग की घटना से बचा जा सके।