Homeउत्तराखंडकुंडा थाना पुलिस ने स्मैक की तस्करी के आरोप में एक महिला...

कुंडा थाना पुलिस ने स्मैक की तस्करी के आरोप में एक महिला को किया गिरफ्तार

Spread the love

काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में ठाकुरद्वारा की महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। कुंडा थाना पुलिस ने 2 सितंबर को 6.14 ग्राम स्मैक के साथ नफीस पुत्र स्व. शफीक निवासीग्राम सरबरखेड़ा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर चालान कर दिया। आरोपी ने बरामद स्मैक को फरजाना पत्नी अमीर अहमद निवासी धोबियान मस्जिद के सामने ईदगाह रोड ठाकुरद्वारा मुरादाबाद से खरीद कर लाना व क्षेत्र में छोटी-छोटी मात्रा में ग्राहकों को बेच कर अपना व परिवार का खर्चा चलाना बताया था। फरजाना नामक महिला के संबंध में विवेचना की गई तो आरोपी नफीस द्वारा फरजाना से स्मैक खरीद कर लाने की पुष्टि हुई। पुलिसने इस मामले में धारा 29 एनडीपीएसएक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए फरजाना को हिरासतमें लेकर पूछताछ की।पूछताछ के दौरान फरजाना ने नफीस को भलीभांति पहचानने तथा एक दोबार नफीस द्वारा उससे स्मैक खरीद कर ले जाने और अपने मोबाइल नंबर से नफीस के मोबाइल नंबर पर बातचीत करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने फरजाना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र कुमार, महिला दरोगा भूमिका पांडे, कांस्टेबल नरेश चौहान, हरीश प्रसाद शामिल रहे


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!