Homeउत्तराखंडएक्शन में नजर आये विधायक शिव अरोरा, वन विभाग की टीम के...

एक्शन में नजर आये विधायक शिव अरोरा, वन विभाग की टीम के साथ रात में ही पिंजरा लेकर पहुँचे सुन्दरपुर

Spread the love

*एक्शन में नजर आये विधायक शिव अरोरा, वन विभाग की टीम के साथ रात में ही पिंजरा लेकर पहुँचे सुन्दरपुर*,

*गांववासियों को तेंदुए को पकड़ने जाने की उम्मीद जगी*

 

रुद्रपुर। गांव सुंदरपुर में तेन्दुए की दस्तक के बाद से एक्शन में दिखे विधायक शिव अरोरा आज रात्रि में स्वयं वन विभाग की टीम के साथ रुद्रपुर से पिजरा लेकर गांववासियों के बीच पहुँचे , तो वही मौके पर पिजरा लगाने से गांववासियों में थोड़ा राहत महसूस करते हुए उसको पकड़े जाने की उम्मीद जगी , वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से पिजरे की परमिशन लेना एक लंबी प्रक्रिया है लेकिन कल से वह स्वयं ही वन मंत्री सुबोध उनियाल से लेकर वन विभाग के आला अधिकारियों को लगातार संपर्क बनाये हुए थे तो वही विधायक की सतर्कता के चलते वन विभाग ने आज रात तेंदुए के लगातार एक ही जगह दिखाये दीये जाने वाले क्षेत्र ने पिजरा लगा दिया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया जायेगा वही वन विभाग की टीम भी आज रात पूरी नजर बनाये हुए हैं ओर टुकड़ियों में वह अलग अलग गश्त कर तेंदुए के हलचल पर नजर रखेगी।

 

वही विधायक शिव अरोरा ने गांववासियों से अपील की वह सावधानी बरतें ओर पिजरे वाली जगह के आस पास न जाये जिससे उसको पकड़ने में आसानी हो साथ हो, विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि वहाँ की जनता की सुरक्षा और सुरक्षा के लिये जो भी प्रयास है वो लगातार किये जा रहे हैं और तेंदुए को बिना नुकसान पहुँचे , उसका रेस्क्यू हो यह भी प्राथमिकता है

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, जगदीश विश्वास, सुब्रत एव वन विभाग की टीम मौजूद रही।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!