Homeउत्तराखंडसमाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ओसियन सिंह यादव का काशीपुर...

समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ओसियन सिंह यादव का काशीपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ओसियन सिंह यादव का काशीपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

 

 

काशीपुर। लोकसभा चुनाव से पहले सभी दल अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने में लग गए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने भी उत्तराखंड में ताल ठोकते हुए हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आज यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ओसियन सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें इस बाबत इंगित किया है। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर काशीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी गई है, साथ ही उन्हें जिम्मेदारी सौंपते हुए लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है।इस दौरान अन्य दलों से नाता तोड़कर आए तमाम युवाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत बनाए रखने का संकल्प लिया। वहीं समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव नदीम अख़्तर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी जनहितैषी मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव में उतरने जा रही है। जमीनी मुद्दों को प्रमुखता से उठाना और धर्म व मजहब के नाम पर लोगों को बांटने वालों को बेनकाब करना पार्टी का मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि न सिर्फ काशीपुर में बल्कि समूचे उत्तराखंड के साथ ही देश के अन्य राज्यों समेत पूरे भारत में हम समाजवादी परिवर्तन लायेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी सरीखे मुद्दों से मुंह फेरकर सत्ताधारी पार्टी जनता को धार्मिक मसलों में उलझाकर लगातार गुमराह करती आ रही है। अब वक्त आ गया है इन्हें जवाब देने का। समाजवादी पार्टी द्वारा आज काशीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं का जोश उफान पर रहा। वे चाहते हैं कि जनता को गुमराह करने वालों को सत्ता से बेदखल कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसके बाद निकाय चुनाव में भी दमखम से उतरकर बेहतर प्रदर्शन करेगी।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा समाजवादी पार्टी उत्तराखंड ओसियन सिंह यादव, नदीम अख्तर प्रदेश महासचिव समाजवादी युवजन सभा, वरिष्ठ सपा नेता हनीफ गांधी, मुजाहिद खान, अख्तर, डा. श्रवण गुप्ता, एडवोकेट अनिल भारद्वाज, मोहम्मद दानिश, रशीद अंसारी, दानिश महानगर अध्यक्ष युवजन सभा आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!