*ग्राम परिक्रमा यात्रा का विधायक शिव अरोरा ने गौ पूजन कर किया शुभारंभ , किसान मोर्चा अगले एक माह गांव – गांव करेगा किसानों से सम्पर्क*

खबरे शेयर करे -

*ग्राम परिक्रमा यात्रा का विधायक शिव अरोरा ने गौ पूजन कर किया शुभारंभ , किसान मोर्चा अगले एक माह गांव – गांव करेगा किसानों से सम्पर्क*

रुद्रपुर। आज ग्राम परिक्रमा यात्रा जिसका शुभारंभ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा किया जाना था लेकिन उनके व्यस्तता के चलते किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर से पूरे देश मे ग्राम परिक्रमा यात्रा का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया , तो वही किसान मोर्चा उधम सिंह नगर द्वारा इसका आयोजन जिले स्तर पर फौजीमटकोटा गांव में एलइडी लगाकर कार्यक्रम को सुना, जिसमे कार्यक्रम के मुख्यातिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा ने की ।
मुख्यातिथि विधायक शिव अरोरा ने कहा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर यह ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत बेहद सुंदर पहल है जो गांव गांव किसानों के बीच जाकर उनसे संपर्क करना लाभार्थियों से मुलाकात करना साथ ही खेती में उपयोग होने वाले टेक्टर का पूजन , गो पूजन और उनके उपयोग में होने वाले यंत्रो का पूजन कर देश के अन्दाता का उत्साहवर्धन कर उनकी समस्याओं को जनना जैसे कार्यक्रम शामिल हैं
वही विधायक शिव अरोरा ने फौजीमटकोटा गांव में पहुँचकर स्वयं गो माता का पूजन किया और ट्रैक्टर जो किसानी के लिये महत्वपूर्ण कढ़ी मानी जाती हैं उसका भी पूजन कर अगले एक माह चलने वाली इस यात्रा का जिले स्तर पर शुभारंभ कर दिया । विधायक बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है देश का किसान विकास की मुख्यधारा से जोड़े ओर उसको बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसके मोदी सरकार ने किसान हित मे अनेको कार्य किये हैं उसमें किसान सम्मान निधि हो या फिर खेती के सन्दर्भ में अनेको जानकारी का घर बैठे फोन पर उपलब्ध होना या ई मंडी जैसी सुविधा से किसान जगरूक हुआ है तो वही हाल ही में ड्रोन द्वारा कीटनाशक दवाओं का खेती में छिड़काव क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला है , विधायक ने ग्राम परिक्रमा यात्रा को भाजपा की एक अच्छी पहल बताया जिससे गांव गांव जाकर किसानों के बीच उमसे सम्पर्क होगा और सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे किसान को मिले उसकी जानकारी दी जायेगी।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष धीरेद्र मिश्रा ने कहा कि आज राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर किसान मोर्चा द्वारा ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत की है जो अगले एक माह तक जारी रहेगी जिसमे किसान मोर्चा के पदाधिकारी 5 -5 लोगो की टोली बनाकर गांव गांव सम्पर्क करेगे ओर जिसमे सरकार की योजनाओं को किसानों को अवगत कराना साथ ही सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगो के साथ सेल्फी लेना ओर गो पूजन , यत्रं पूजन टैक्टर पूजन जैसे कार्यक्रम इस यात्रा के दौरान हर हर गांव गांव घूम के पूरे जिले भर में किये जायेंगे , जिससे हमारा सीधा जुड़ाव किसान खेती करने वालो से होगा यह कार्यक्रम अगले एक माह तक जारी रहेगा।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, जोगसोरण मालिक, मोहन तिवारी, विनय बत्रा, राजीव शुक्ला, गोपाल पटेल, राकेश सरकार, वासुदेव, हरेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, मनजीत सिंह, कृष्ण पाल, रचित सिंह, अशोक नेगी, रविकांत वर्मा, कुलदीप फौजी, ज्ञान सिंह चौहान, भीमसेन गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -