खटोला दसवे माँ भगवती के जागरण मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा ने माहमाई का आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना
रुद्रपुर। खटोला ग्राम सभा मे दसवे माँ भगवती के जागरण मे शामिल हुऐ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा। जागरण मे शामिल होकर विधायक शिव अरोरा ने माँ भगवती का आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना, कार्यक्रम ने पहुँचने पर विधायक अरोरा का कमेटी सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र बैठकर सम्मानित किया।
वही विधायक शिव अरोरा बोले माँ भगवती का दसवा विशाल जागरण मे पहुंचकर महामाई के सुंदर गुणगान सुनकर अंतरमन को शांति की अनुभूति होती है सभी भक्तो पर माता की कृपा यू ही बनी रहे, सभी प्रफुल्लित हो, सुखमय जीवन व्यतीत करे, इस दौरान विधायक शिव अरोरा को गाववासियो ने अपनी कुछ समस्या को लेकर ज्ञापन भी सौपा, तों वही विधायक शिव आरोरा बोले खटोला बुक्सोरा जनजाति क्षेत्र है जिसमे मे उनके द्वारा कई सीसी रोड व प्रमुख मंदिरो के सौंदर्यकरण, द्वार निर्माण कार्य करवाए जा चुके है ओर उनको क्षेत्र की हर जरूरत, समस्या का पता है,आगे भी जो मांगे स्थानीय लोगो ने रखी है उनको पूरी प्राथमिकता के आधार पर कराने का प्रयास हम करेंगे। विधायक शिव अरोरा बोले ढाई वर्ष के इस कार्यकाल मे हमने हर वर्ग हर क्षेत्र तक विकास कार्य को पंहुचाने का कार्य किया है। हमारा प्रयास है रुद्रपुर विधानसभा का कोई क्षेत्र विकास से अछूता न रहे यह पूर्ण प्रयास है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जगदीश विश्वास, खड़क सिंह कार्की, रमेश कन्याल,प्रधान गगन सिंह, नंदन सिंह, वीरपाल, देवदत सिंह, श्यामवीर, सुंदरलाल, गोविन्द रावत, प्रवीण सिंह, रोबिन पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।