विधायक शिव ने पेश की मानवीयता की मिसाल, सीएम का कार्यक्रम छोड़ घायल बुजुर्ग महिला को पहुंचाया अस्पताल

खबरे शेयर करे -

काशीपुर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यक्रम में जा रहे विधायक

रुद्रपुर। शहर के विधायक शिव अरोरा ने मानवीयता की मिसाल पेश की है। सीएम पुष्कर धामी के कार्यक्रम में काशीपुर जा रहे विधायक शिव अरोरा ने बुजुर्ग घायल महिला को देख अपना वाहन रुकवा लिया और सीएम का कार्यक्रम छोड़ विधायक शिव महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
बता दे आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी काशीपुर दौरे पर थे जिसके निमित रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी काशीपुर कार्यक्रम में जा रहे थे लेकिन केलाखेड़ा में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला काफी बुरी तरह घायल हो गयी थी, जिसको देखते ही विधायक शिव अरोरा ने अविलंब घायल महिला को स्वयं अपनी गाड़ी में बैठकर बाजपुर पांडेय हॉस्पिटल में प्रारम्भिक उपचार के लिये भर्ती करवाया। वही बुजुर्ग महिला की हालत काफी गम्भीर थी, सर से रक्त अधिक गिर जाने के चलते काशीपुर रेफर कर दिया जिनको एम्बुलेंस द्वारा न्यूरो हॉस्पिटल इलाज के लिये भिजवाया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने बताया कि आज उनको काशीपुर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के काशीपुर कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन उन्होंने सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल  पड़ी बुजुर्ग महिला को अपनी प्राथमिकता पर रखते हुए स्वयं अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल ले गये। उनके बेटे के अनुसार एक्सीडेंट के बाद कोई उनको ले जाने को तैयार नही था, वही विधायक शिव अरोरा ने जैसे ही महिला को सड़क किनारे देखा तो देर न करते हुए इलाज के लिये स्वयं ही ले गये। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से मेरे लिये कार्यक्रम से ज्यादा प्राथमिकता किसी की जान है और हमारे एक छोटे से प्रयास से अगर किसी की जान बच सकती है, तो हमको सड़क मार्ग पर कभी भी घायल पड़े व्यक्ति को ही सदैव प्राथमिकता देनी चाहिए। विधायक शिव अरोरा ने सभी से अपील भी की जब भी आप ऐसा वाक्य देखे तो तत्काल घायल को इलाज उपलब्ध करवाये आपका एक प्रयास किसी का जीवन सुरक्षित कर सकता है। इस दौरान घायल महिला के पुत्र ने इस नेक कार्य के लिये विधायक शिव अरोरा का आभार प्रकट किया। इस दौरान भाजपा नेता गुजन सुखीजा, मण्डल अध्यक्ष विकास गुप्ता, सुरेश कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *