प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति की मासिक बैठक सिमिति अध्यक्ष बलकार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई
काशीपुर। प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति की मासिक बैठक समिति के बाजपुर रोड पर आलू फार्म स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष बलकार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें चर्चा के बाद मुख्यतः तीन प्रस्ताव पारित किये गए। इनमें किसानों को अपनी फसलों में स्प्रे करने हेतु ड्रोन की मांग की गयी। किसानो का कहना है कि ड्रोन से स्प्रे करने पर समय और पैसा दोनों की बचत होगी। ड्रोन को मार्च तक लिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। एफपीओ में एक मिनी सरसों के तेल प्लांट लगाया जाना है जिसकी प्रक्रिया शासन में चल रही है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक यह यूनिट किराये के भवन में चल जायेगी। एफपीओ के संचालन के लिए भूमि की आवश्यकता है। एफपीओ भूमि क्रय नहीं कर सकता। एफपीओ को कृषि यंत्र ड्रोन पेस्टीसाइड, खाद अन्य उत्पाद प्रोसिंग प्लांट के लिए सरकार भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अतिरिक्त
एफपीओ का कार्य क्षेत्र बढ़ेगा। इसके लिए खंड विकास कार्यालय के बाहर विकास खंड की दुकानें बनी है उनमें से 2 या 3 दुकानें लिए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ, ताकि एफपीओ के उत्पाद एवं खाद कृषि दवाएं रखी जाएं और कार्यालय बनाया जा सके। बैठक में अध्यक्ष बलकार सिंह, उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सैनी, संचालक गण कुंवरपाल सिंह, विजेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, धर्मवीर अरोरा, श्वेता अरोरा कुलदीप सिंह, सीईओ सनमीत कौर बाजवा, लेखाकार प्रमिला आदि उपस्थित रहे।