मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस

खबरे शेयर करे -

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस

काशीपुर मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में माँ का हमारे जीवन में बहुमूल्य योगदान को सम्मानित करने के लिए आकर्षक मातृ दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रबंधिका श्रीमती शिल्पी गर्ग के साथ उन तीन माताओं को भी मुख्य अतिथि बनाया गया जो समय से कार्यक्रम में उपस्थित हुई।मिस ममता रावत, ऋतु दुआ तथा बबीता मुख्य अतिथि के लिए नामांकित हुए और ज्ञान की देवी सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन कृतिका मैम, दीक्षा मैम तथा आदित्य सारस्वत और इशिका शर्मा ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गौरव गर्ग ने माताओं का अपने परिवार को संभालने और बच्चों के साथ के हर सुख दुख में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मां ही वह पहली गुरु होती है जो हमें चलना, बोलना और प्यार करना सिखाती है। वह हमारे बिना कुछ कहे ही हमारे दुखों को समझ जाती है। तत्पश्चात कक्षा एक और दो के छात्राओं ने अपने नृत्य द्वारा सभी माताओं का मन मोह लिया। उसके बाद कक्षा तीन तथा चार के विद्यार्थियों ने माँ की महिमा पर गाना गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। तत्पश्चात कक्षा आठ की छात्राओं ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर बताया कि आजकल किस प्रकार कुछ नालायक बच्चे अपने मां-बाप की अवहेलना कर उनके मन को दुखाते और कष्ट पहुंचते हैं।
इस दिल को छू लेने वाली लघु नाटिका ने सभी माता को इतना भाव विभोर कर दिया की कुछ के आंखों में आंसू आ गए।
इसके बाद कक्षा पांच और छह तथा कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने अपने नृत्य प्रस्तुतीकरण से सब का मन मोह लिया। इसके बाद आरोही अरोरा, सुहानी रावत,आईजा, राधया अग्रवाल की माता ने अपनी पुत्री के साथ नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को और खुशनुमा तथा मिस काजल कश्यप ने माँ पर कविता सुना कर संगीत मय बना दिया। तत्पश्चात माताओं के लिए एक रैंप वॉक का आयोजन किया गया।जिसमें सभी माताओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया जिसकी विजेता प्रथम- मिस भव्या अग्रवाल, दूसरा स्थान- मिस केसर जहाँ और तीसरा स्थान- मिस हेमलता रही। इन सभी को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात माता के मनोरंजन के लिए कुछ गेम्स खिलाए गए जिसमें हूपला और हाउजी आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे। आज विद्यालय में कक्षा 4 से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए फायरलैस कुकिंग का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें सभी बच्चों ने अपने हाथों से स्वादिष्ट स्नेक्स तथा मिठाइयां बनाई तथा सभी माताओं को भी खिलाई ।सभी माताओं ने बच्चों के इस प्रयास की बहुत सराहना की। अंत में विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती शिल्पी गर्ग ने परिवार में मां की योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार एक मां परिवार का आधार स्तंभ होती है, जो परिवार के सभी सदस्यों का ध्यान रखते हुए वह अपने बच्चों को ना केवल पालती पोश्ती है बल्कि उन्हें शिक्षित और सभ्य नागरिक बनाती है।सभी माताओं को अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस आयोजन को सफल तथा आकर्षक बनाने के लिए धन्यवाद दिया और सभी माताओं को लंच करने का आग्रह किया।


खबरे शेयर करे -