





आर एन किड्स में मची मदर्स डे की धूम
आर एन किड्स के प्रांगण में मदर्स डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों श्रीमती मधु राय, श्रीमती निधि राय, श्रीमती प्रीती अरोरा, श्रीमती स्वाति सिदामा,
शादाब द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा कर्नाटक ने
सभी अतिथियों व मातृगण का स्वागत किया। कक्षा एक व दो के बच्चों ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति
मातृगण के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे डांस, संगीत, पोस्टर कला, मेहंदी, अन्ताक्षरी “मेरी आवाज सुनों” खुल जा सिम सिम आदि।
अतिथियों ने टेरेस गार्डन “द ग्रीन बैंग को खूब सराहा। अंत में श्रीमती निधि राय विद्यालय की प्रशासक ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मातृगण को पुरस्कार भी वितरित किए गए।

