रुद्रपुर। मानसून नजदीक आते ही नगर निगम ने नाले और नालियों की सफाई का अभियान तेज कर दिया है। मेयर रामपाल सिंह ने सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल के साथ काशीपुर बाईपास एवं रामपुर रोड स्थित बड़े नालों की तली झाड़ सफाई का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देेश दिये। इस दौरान मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी बड़े नालों की तली झाड़ सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए विशेष टीम बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में नाले और नालियां बंद होने से जलभराव का सामना करना पड़ता है। इस बार नगर निगम का प्रयास है कि कोई भी नाला चोक न रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी बड़े नालों की सफाई कराई जा रही है। मेयर ने कहा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहरवासियों से भी सहयोग का आवान किया। उनहोंने उन्होंने कहा शहर को स्वच्छ रखना हर नागरिक की जिम्मेवारी है। हर व्यक्ति सफाई के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझे तभी हम शहर को सुंदर और स्वच्छ बना पायेंगे। मेयर ने कहा कि लोग सफाई को लेकर सिर्फ नगर निगम का ही मुंह ताकते हैं। जबकि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है। अगर लोग नालियों में घरों की गंदगी, पॉलीथीन और अन्य कचरा ना डालें तो नालियों में गंदगी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे न सिर्फ बिमारियां कम होगी बल्कि बरसात के समय में होने वाले जलभराव से भी निजात मिलेगी। मेयर ने लोगों से घर एवं दुकान का कचरा प्रतिदिन नियमित रूप से निगम के सफाई मित्रों को पृथक-पृथक डस्टबिन में सूखा एवं गीला कचरा डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि कचरा किसी भी हालत में सड़क, नाली नहीं डाले, इससे अपने ही मोहल्ले के लोग बीमार पड़ सकते हैं और बरसात में जलभराव का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में प्रथम स्थान दिलवाना उनकी प्राथमिकता है इसमें हर व्यक्ति को सहभागिता करनी होगी। हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि सही ढंग से निर्धारित स्थान पर ही कचरा फेंके जिससे सड़कों पर कचरा पड़ा न रहे।