Homeउत्तराखंडनगर निगम के सभागार मे आयोजित "क्रांतितीर्थ ( क्रांतिधरा के बलिदानियों को...

नगर निगम के सभागार मे आयोजित “क्रांतितीर्थ ( क्रांतिधरा के बलिदानियों को नमन ) सम्मान समारोह कार्यक्रम

Spread the love

रुद्रपुर . आज नगर निगम के सभागार मे आयोजित “क्रांतितीर्थ ( क्रांतिधरा के बलिदानियों को नमन ) श्रंखला” के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री डा. मनमोहन सिंह  एवं मा.विधायक रुद्रपुर श्री शिव अरोरा जी, और विशिष्ट अतिथि मेयर रुद्रपुर श्री रामपाल सिंह जी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत बौद्धिक प्रमुख श्री मान नरेन्द्र जी और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप मे वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरीश मुंजाल जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बनवासी कल्याण कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति के रंगारंग कार्यकम की प्रस्तुति भी दी गई।

कार्यक्रम मे कार्यक्रम संरक्षक समरपाल सिंह जी, कार्यक्रम संयोजक निखिलेश शांडिल्य जी, सह मनोज मित्तल जी, सचिव मानस जायसवाल जी, मीडिया प्रभारी योगेश वर्मा जी और सदस्य -माधवी, पूजा शर्मा, गुंजन बाठला जी,रश्मि रस्तोगी, अमित गंभीर जी, नीरज अग्रवाल जी, मोहित शर्मा जी,विजय बहादुर जी,नीरज त्यागी जी,गोपाल पांडेय और आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!