Homeउत्तराखंडमहिलाओं को घर बैठे रोजगार देकर स्वावलंबी बन रही नारायण इंडस्टरीज :...

महिलाओं को घर बैठे रोजगार देकर स्वावलंबी बन रही नारायण इंडस्टरीज : शुक्ला

Spread the love

महिलाओं को घर बैठे रोजगार देकर स्वावलंबी बन रही नारायण इंडस्टरीज – शुक्ला

शक्तिफार्म :- हथकरघा उद्योग के माध्यम से शक्तिफार्म में लगभग 10 हजार महिलाएं इस काम से अपने परिवार की सकल आय बढ़ाने में निरंतर आगे बढ़ रही हैं। नारायण इंडस्टरीज ग्लोबल लिमिटेड द्वारा शक्ति फार्म नंबर 6 में बजरंग हैंडीक्राफ्ट सेंटर का कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल ने संयुक्त रूप से फिता काटकर शुभारंभ किया। शुभारम्भ अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में बाजारों पर ब्रांड की कब्जेदारी के बाद हथकरघा उत्पादों में मुनाफा कम होने से हस्तशिल्पियों के इस गृह उद्योग पर संकट के बादल छा गए थे। नारायन इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को रोजगार देकर स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही हैं।इंडहथकरघा व्यवसाय से महिलाओं ने जहां हथकरघा व्यवसाय में कदम रखा है रोजगार में महिलाएं बराबरी की हकदार हुई हैं। कच्चे धागों की लय पिरोकर महिलाएं गृहस्थी की गाड़ी बेहतर ढंग से चला रही हैं। नारायण इंडस्टरीज का हथकरगा उद्योग में धागा तगाई का कार्य शक्तिफार्म के करीब सभी गांवों में हथकरघा व्यवसाय महिलाओं की हिम्मत पर आगे बढ़ रहा है। कम्पनी के मैनेजिग डायरेक्टर विनीत अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओ को शसक्तिकरण करने के क्रम में नारायन इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी घर बैठे महिलाओ को रोजगार देकर स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही हैं। शुभारम्भ अवसर पर सांसद प्रतिनिधी कार्तिक राय, मयंक अग्रवाल, राघव सिंह, सतीश उपाध्याय, मुकुल चक्रवर्ती, पारुल सिंह, अरुण गुप्ता, विनीत वर्मा, रोहन मौर्या, प्रकाश मंडल, आदित्य पाण्डे, गीतांजलि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!