उत्तराखण्ड को मिलने जा रहा नया मुख्य सचिव, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे IAS संधू, इन नामों पर हो रही चर्चा

खबरे शेयर करे -

देहरादून। उत्तराखण्ड को जल्द ही नया मुख्य सचिव मिलने जा रहा है। मौजूदा मुख्य सचिव एस.एस. संधू केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। जिसको लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को एनओसी भेज दी है। वहीं एस.एस. संधू के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद मुख्य सचिव के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जिसमें अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का नाम सबसे आगे है। वहीं अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार व आनंद वर्धन भी रेस में शामिल हैं।
बता दें मुख्य सचिव एस.एस. संधू पूर्व में भी प्रतिनियुक्ति पर एनएचएआई के चेयरमैन रह चुके हैं। जिसके बाद वह पुनः केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एस.एस. संधू को रक्षा सचिव (डिफेंस सेक्रेटी) की अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। जिसके बाद वरिष्ठता के क्रम को देखते हुए आईएएस राधा रतूड़ी का नाम सामने आ रहा है। माना जा रहा है उत्तराखण्ड को पहली महिला मुख्य सचिव के रुप में राधा रतूड़ी कार्यभार सभंाल सकती हैं। वहीं राधा रतूड़ी के नाम के बाद अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार और आनंद वर्धन का नाम भी सामने आ रहा है।


खबरे शेयर करे -

4 thoughts on “उत्तराखण्ड को मिलने जा रहा नया मुख्य सचिव, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे IAS संधू, इन नामों पर हो रही चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *