Homeउत्तराखंडमहाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों द्वारा किया गया पौधारोपण

महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों द्वारा किया गया पौधारोपण

Spread the love

*महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों द्वारा किया गया पौधारोपण*

 

*नानकमत्ता।* श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस व गुरु हरगोबिंद सिंह जी का 428वाँ प्रकाश पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीता मेहता एवं बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्कृत सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा महाविद्यालय द्वारा क्विज प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने गुरु हरगोबिंद सिंह जी महाराज को नमन करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को कॉलेज में पर्यावरण दिवस मनाकर सभी को प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए जागरूक किया जाता है, जिससे मनुष्य के साथ ही पृथ्वी पर सभी जीव, जंतु, पेड़, पौधे भी जीवित रह सके। पर्यावरण दिवस को आयोजित करके सभी को प्रदूषण की समस्या से अवगत कराया जाता है। ईधर विद्यार्थियों ने पर्यावरण को बचाने का संदेश अपने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा दिया। कार्यक्रम के अंत में समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं शिक्षक गणों द्वारा फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर गोपाल सिंह, डॉ. आर के सिंह, पंकज बोहरा, शोभा बोरा, मनोज कुमार, ज्योति राणा, डॉ. सरस्वती भट्ट, रोशन कुमार, कवींद्र बोरा, अफ्शा खान, हरविंदर सिंह, तेज प्रकाश जोशी, प्रिया थापा, रश्मि सारथी, नीमा गोस्वामी, कामिनी राणा, दुर्गानाथ गोस्वामी, देवराम आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!