रुद्रपुर। शहर स्थित आवास विकास के उत्तरायणी पार्क को राउंड टेबल 335 द्वारा गोद लिया गया है। इसके साथ ही पार्क की साफ सज्जा, बैठने की व्यवस्था, रैम्प आदि का कार्य भी राउंड टेबल द्वारा किया जायेगा। बता दें आवास विकास स्थित उत्तरायणी पार्क को नगर निगम द्वारा राउंड टेबल 335 को गोद दिया गया है। इस दौरान नगर निगम रुद्रपुर के मेयर रामपाल भी मौजूद रहे और राउंड टेबल की टीम के साथ पौधारोपण भी किया।
जानकारी देते हुए राउंड टेबल 335 के एरिया 8 के पूर्व चैयरमेन परमजीत सलूजा ने बताया कि राउंड टेबल द्वारा निरंतर ही समाज हित में कार्य किये जाते रहे हैं। जिसके तहत आज नगर निगम के जरिये आवास विकास स्थित उत्तरायणी पार्क को गोद लिया गया है, जिसकी देखरेख का जिम्मा राउंड टेबल 335 का रहेगा। वहीं इस दौरान नवनियुक्त चैयरमेन आकाश सिंघानिया को टीम द्वारा बधाई दी गई। चैयरमेन आकाश सिंघानिया ने कहा कि उनको दी गई जिम्मेदारी का वह पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज आवास विकास स्थित उत्तरायणी पार्क को राउंड टेबल 335 द्वारा गोद लिया गया है। जिसमें पार्क की साफ सफाई, रैम्प, बैठने की व्यवस्था, बच्चों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था आदि का जिम्मा राउंड टेबल का रहेगा। इस दौरान मेयर रामपाल भी मौजूद रहे और पार्क में वृक्षारोपण भी किया। बता दें पार्क 1 वर्ष के लिए राउंड टेबल 335 को गोद दिया गया है, जिसमें पार्क की पूर्ण जिम्मेदारी राउंड टेबल की रहेगी और सजाने सवांरने का कार्य भी राउंड टेबल द्वारा किया जायेगा।
इस दौरान मुख्य रुप से नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह, पार्षद रीना जग्गा, पार्षद प्रतिनिधि राजेश जग्गा, राउंड टेबल 335 की ओर से आशीष सिंघानिया, आयुष गर्ग, आयुष अग्रवाल, गौरव अरोरा, सिद्धार्थ अरोरा, पियूष मित्तल, नितेश गुप्ता, रजत मित्तल, विक्रम अग्रवाल, गुरजीत सिंह, जयदीप, हरदीप, अमित जिंदल, अंकित अग्रवाल, गौतम साहनी, श्याम अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।