डीसीएस रावत बने हाई कोर्ट नैनीताल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष 220 मतों से जीत हासिल की।
नैनीताल= हाई कोर्ट नैनीताल बार एसोसिएशन के चुनाव में दिनेश चंद्र सिंह रावत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। डीसीएस रावत को 449 मत मिले। वही डीएस मेहता को 229 मत मिले।DCS Rawat ने 220 मतों से जीत हासिल की। DCS रावत ने कहा कि वह हमेशा अधिवक्ताओं के हित के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर ब मिठाई खिलाकर अपने नए अध्यक्ष का स्वागत किया।